31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LU Admission 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन की नई तिथि घोषित, छात्रों को राहत

LU Admission 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई से बढ़ाकर 15 जून कर दी है. CUET परीक्षा की व्यस्तताओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. छात्रों को पहले LURN रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

LU Admission 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब छात्र 15 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

समर्थ पोर्टल के माध्यम से हो रहा है आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रवेश प्रकोष्ठ के अंतर्गत संचालित समर्थ पोर्टल के जरिए छात्र यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू हुई थी और इसकी अंतिम तिथि पहले 31 मई निर्धारित की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है.

CUET परीक्षा के चलते बढ़ाई गई तिथि

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन तिथि बढ़ाने के पीछे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का हवाला दिया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 3 मई से CUET की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं, जिस वजह से छात्र आवेदन प्रक्रिया में देरी कर रहे थे. छात्रों की सुविधा और परीक्षा व्यस्तताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

LURN रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध एवं सहयोगी महाविद्यालयों में किसी भी यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को पहले LURN (Lucknow University Registration Number) रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसका पंजीकरण शुल्क ₹100 निर्धारित है.

Also Read: Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में भी नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

ऑनलाइन माध्यम से होगा प्रवेश

पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही है. छात्रों को समर्थ पोर्टल पर जाकर पहले LURN पंजीकरण करना होगा, उसके बाद इच्छित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा.

Also Read: IPS Resignation: सेलिब्रिटी लुक वाली IPS ने अचानक दिया इस्तीफा, जानें डांसर राघव जुयाल से क्या है कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel