JNU PhD Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाइवा परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. यह वाइवा 13 अगस्त से 20 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. वाइवा पूरी होने के बाद सीट आवंटन की पहली सूची 29 अगस्त को जारी होगी.
पहली मेरिट सूची और प्रक्रिया
पहली मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों को 29 और 31 अगस्त के बीच फीस भुगतान कर सीट ब्लॉक करनी होगी. इसके साथ ही नामांकन पूर्व पंजीकरण भी इसी अवधि में करना होगा. दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया आठ से 11 सितंबर 2025 के बीच पूरी की जाएगी.
दूसरी और तीसरी सूची का कार्यक्रम
दूसरी मेरिट सूची 12 सितंबर को जारी होगी. इस सूची में जगह बनाने वाले उम्मीदवार 14 सितंबर तक फीस भुगतान कर अपनी सीट ब्लॉक कर सकेंगे. इस सूची के तहत दस्तावेज सत्यापन का दिन 18 सितंबर तय किया गया है. तीसरी और अंतिम मेरिट सूची 26 सितंबर को आएगी. इसके लिए फीस भुगतान और सीट ब्लॉक करने की प्रक्रिया 26 से 28 सितंबर तक चलेगी. सभी चयनित छात्र तीन अक्तूबर तक दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे.
वाइवा प्रक्रिया पर विवाद
इस बीच वाइवा परीक्षा प्रक्रिया को लेकर विवाद भी सामने आया है. जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने प्रवेश निदेशक को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि कई उम्मीदवारों को एक ही विषय में, लेकिन अलग-अलग यूजीसी नेट स्कोर (दिसंबर 2024 और जुलाई 2025) के आधार पर, दो-दो बार वाइवा में बुलाया गया है. उनका कहना है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसकी जांच होनी चाहिए.
अभ्यर्थियों के लिए सुझाव
विश्वविद्यालय ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय-समय पर जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें. निर्धारित तारीखों में ही फीस भुगतान, पंजीकरण और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

