Career Guidance : बीते दशकों में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने की कोशिशें तेज हुई हैं और इस सेक्टर में करियर के नये मौके बने हैं. दरअसल, पर्यावरण को नुकासान पहुंचाए बिना ऊर्जा के उत्पादन के लिए सौर और पवन ऊर्जा, जैव ऊर्जा एवं जलविद्युत योजना को बढ़ावा मिलने के बाद रिन्यूएबल एनर्जी यानी नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर का विस्तार हुआ है और आज यह तेजी से आगे बढ़ता हुआ सेक्टर है.
रिन्यूएबल एनर्जी किसे कहते हैं
प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त होनेवाली ऊर्जा, जो कभी खत्म नहीं होती, उसे नवीकरणीय ऊर्जा उसे कहते हैं. रिन्यूएबल एनर्जी के कुछ मुख्य उदाहरण हैं- सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी)-सूरज की रोशनी से उत्पन्न होनी वाली ऊर्जा. पवन ऊर्जा (विंड एनर्जी)-हवा से टर्बाइन घुमाकर बनायी जाने वाली बिजली. जलविद्युत ऊर्जा (हाइड्रोलिक एनर्जी)- पानी की शक्ति से बनने होने वाली बिजली. ये सभी ऊर्जा स्रोत पर्यावरण के लिहाज से बेहतरीन होते हैं, क्योंकि इनसे प्रदूषण नहीं होता या बहुत कम होता है. जीवाश्म ईंधन (जैसे कोयला और पेट्रोल) के विपरीत, नवीकरणीय ऊर्जा जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद करती है. आज यह सेक्टर बेहतरीन करियर क्षेत्र के तौर पर भी लोकप्रिय है. आप अगर इंजीनियरिंग के छात्र हैं, तो इस करियर में अपने लिए संभावनाओं से भरे मौके तलाश सकते हैं.
कोर्स, जिनके साथ बढ़ सकते हैं आगे
इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करनेवाले रिन्यूबल एनर्जी को करियर के तौर पर चुन कर इस विषय में स्पेशलाइजेशन हासिल कर इसमें आगे बढ़ सकते हैं. बीई या बीटेक करने के बाद आप फरीदाबाद स्थित नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) रिन्यूबल एनर्जी एंड ग्रिड इंटरफेस टेक्नोलॉजी में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स, हाइड्रो पावर प्लांट इंजीनियरिंग में नौ माह का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. आईआईटी रुड़की रिन्यूएबल एंड हाइड्रो एनर्जी/ एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट ऑफ रीवर एंड लेक में एमटेक और आईआईटी गुवाहाटी एनर्जी साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीटेक और एमएस प्रोग्राम संचालित करता है. आप सोलर रिन्यूएबल एनर्जी में पीजी डिप्लोमा, एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग में बीटेक, हाइड्रोलॉजी में एमटेक आदि कोर्स के माध्यम से भी इस सेक्टर में करियर बना सकते हैं.
करियर बनाने के मौके मिलेंगे यहां
रिन्यूएबल एनर्जी बेहतरीन सैलरी वाला सेक्टर माना जाता है और सरकारी एवं प्राइवेट दोनों क्षेत्रों के काम करने के मौके देता है. आप रिन्यूबल एनर्जी सिस्टम इंजीनियर, सोलर इंजीनियर, जियो थर्मल इंजीनियर, हाइड्रोपावर इंजीनियर, विंड टर्बाइन टेक्नीशियन, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं. एनटीपीसी, एनएचपीसी, भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड आदि में गवर्नमेंट जॉब हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : डिजिटल लाइब्रेरी में करियर बनाने के लिए बढ़ें आगे

