Bihar NEET UG counselling 2025: बिहार में मेडिकल पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (UGMAC) 2025 प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया है. यह फैसला निजी मेडिकल कॉलेजों की सीट शुल्क निर्धारण के कारण लिया गया है. इस बदलाव से राज्य के 85% मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया प्रभावित होगी.
Bihar NEET UG counselling 2025: क्यों हुई काउंसलिंग स्थगित?
पटना संवाददाता के अनुसार, BCECEB ने 29 जुलाई 2025 से NEET UG 2025 के तहत रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की थी. इस दौरान निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के समान शुल्क तय किया गया था. लेकिन, निजी कॉलेजों ने इस आदेश का विरोध किया और मामला पटना हाईकोर्ट पहुंच गया. 5 अगस्त को हाईकोर्ट ने विभागीय आदेश को स्थगित कर दिया, जिसके बाद पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया रोक दी गई.
यह भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2026: Bihar और झारखंड जोन होंगे अलग, छात्रों को कैसे होगा फायदा? Exam से पहले जानें
Bihar NEET UG counselling 2025: च्वाइस फिलिंग की तारीख
इसी बीच, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 के पहले चरण की च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 अगस्त कर दी है. अब अभ्यर्थी mcc.nic.in पर जाकर अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं.
PG डेंटल एडमिशन (MDS) में राउंड-3 शुरू
BCECEB ने पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल एडमिशन काउंसलिंग 2025 के तहत MDS कोर्स के लिए तीसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह सरकारी और निजी डेंटल कॉलेजों दोनों के लिए है. वे उम्मीदवार जो राउंड-2 के बाद भी आवेदन नहीं कर पाए थे, अब ऑनलाइन आवेदन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. पूरी जानकारी bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध है.
Bihar NEET UG counselling 2025: छात्रों के लिए सलाह
Bihar NEET UG counselling 2025 से जुड़ी अपडेट और NEET UG या PG में एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवार नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट्स bceceboard.bihar.gov.in और mcc.nic.in चेक करते रहें, ताकि तारीखों और प्रक्रिया में होने वाले बदलाव की जानकारी समय पर मिल सके.
यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Grade C and D exam 2025: एसएससी की एक और परीक्षा रद, Bihar के इस सेंटर पर आई समस्या

