16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech कंप्यूटर साइंस पीछे, इस ब्रांच के ग्रेजुएट्स की लगी लॉटरी, 63 लाख का पैकेज

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग की गलियों में इस बार कहानी कुछ अलग ही बन गई है. जो ब्रांच सालों से टॉपर्स की फेवरेट मानी जाती थी, वही अब प्लेसमेंट रिकॉर्ड में पीछे होती नजर आ रही है. BTech कंप्यूटर साइंस जिसे ड्रीम ब्रांच कहा जाता था उसके कई कॉलेज में वह पिछड़ता नजर आने लगा है.

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग की दुनिया में अब एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है. जो ब्रांच कभी हर किसी की पहली पसंद हुआ करती थी, वो अब थोड़ा पीछे छूटती नजर आ रही है. बात हो रही है BTech कंप्यूटर साइंस की, जिसे अब तक ‘सबसे डिमांडिंग ब्रांच’ कहा जाता था. लेकिन इस बार मैदान मार लिया है BTech Information Technology (IT) के छात्रों ने.

NIT कुरुक्षेत्र का प्लेसमेंट रिकॉर्ड

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) कुरुक्षेत्र देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है. यहां के 2025 बैच के प्लेसमेंट रिजल्ट इस बार जबरदस्त रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल कैंपस प्लेसमेंट में सबसे बड़ा पैकेज 63 लाख 12 हजार रुपये का गया है.

Nit Kurukshetra Placement
Btech कंप्यूटर साइंस पीछे, इस ब्रांच के ग्रेजुएट्स की लगी लॉटरी, 63 लाख का पैकेज 3

Best BTech Branch: कंप्यूटर साइंस नहीं, IT ने मारी बाजी

अब आते हैं सबसे मजेदार हिस्से पर. जहां कंप्यूटर साइंस (CSE) के 88.14% छात्रों को प्लेसमेंट मिला, वहीं Information Technology (IT) ब्रांच ने सबको पीछे छोड़ दिया. IT ब्रांच के 96.12% छात्रों को कैंपस में ही जॉब ऑफर मिल गए.

NIT Kurukshetra Placement 2024-25 यहां डायरेक्ट चेक करें.

BTech IT ब्रांच इतनी आगे क्यों?

अब सवाल उठता है कि आखिर बीटेक IT ब्रांच का जलवा इतना क्यों बढ़ गया? असल में आज के समय में हर कंपनी को टेक एक्सपर्ट चाहिए जो डेटा संभाल सके, क्लाउड पर काम कर सके और साइबर सिक्योरिटी का ज्ञान रखता हो. IT ब्रांच के स्टूडेंट्स यही सब सीखते हैं. कंपनियों को ऐसे लोगों की भारी जरूरत है जो सिर्फ कोडिंग नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी को बिजनेस में लागू करना भी जानते हों.

इस बार NIT कुरुक्षेत्र ने साफ कर दिया कि इंजीनियरिंग की दुनिया में अब सिर्फ कंप्यूटर साइंस ही नहीं, बल्कि IT भी असली गेम चेंजर है. अगर आप सिस्टम, नेटवर्क, डेटा और टेक्नोलॉजी के बिजनेस अप्लिकेशन में दिलचस्पी रखते हैं तो IT आपके लिए बेस्ट है.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ गया ये ब्रांच, BTech स्टूडेंट्स को 71 लाख का पैकेज

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel