NEET, JEE Main, CUET Exam 2024 Dates Released: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Mains) 2024, राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (Neet UG) 2024, कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET) यूजी और पीजी 2024 की परीक्षा तिथियों की भी घोषणा की है. आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर यूजीसी नेट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एनटीए के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जेईई मेन 2024 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी - जनवरी और अप्रैल, एनईईटी मई में, सीयूईटी यूजी मई में और यूजीसी नेट जून में आयोजित की जाएगी.
कब तक जारी होगा रिजल्ट
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एनटीए ने कहा कि जेईई मेन के परिणाम परीक्षा आयोजित होने के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के नतीजे जून के दूसरे सप्ताह में घोषित किये जायेंगे.
JEE Main, NEET, CUET, UGC NET: एनटीए परीक्षा अनुसूची 2024
जेईई मेन 2024 सत्र 1 - 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच.
जेईई मेन 2024 सत्र 2 - 1 अप्रैल, 2024 से 15 अप्रैल, 2024 के बीच।
NEET UG 2024 - 5 मई 2024
सीयूईटी यूजी 2024 - 15 मई, 2024 से 31 मई, 2024 के बीच
सीयूईटी पीजी 2024 - 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 के बीच
यूजीसी-नेट सत्र I - 10 जून से 21 जून 2024 के बीच
परीक्षा को लेकर विशेष जानकारी सूचना बुलेटिन के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा, जो इन परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लॉन्च के समय प्रकाशित किया जाएगा. सभी सीबीटी परीक्षाओं के परिणाम परीक्षा के समापन के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे. एनईईटी (UG) 2024 के लिए, परिणाम जून, 2024 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे, “एनटीए द्वारा आधिकारिक नोटिस में कहा गया है.
एनटीए ने इंजीनियरिंग 2023 में प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की. एजेंसी ने अभी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों को सूचित नहीं किया है, हालांकि, पिछले साल के रुझान के अनुसार यह आमतौर पर दिसंबर के आसपास शुरू होता है.
नीट 2023 दिसंबर रजिस्ट्रेशन की तिथि
एनटीए द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2023 सत्र के रजिस्ट्रेशन जल्द ही जारी करने की भी उम्मीद है. एक बार रजिस्ट्रेशन लिंक सक्रिय होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.