ePaper
Live Updates

Ghatshila By Election Result 2025: JMM की अब तक की सबसे बड़ी जीत, BJP को 38 हजार से अधिक वोटों से हराया

14 Nov, 2025 6:19 pm
विज्ञापन
Ghatshila By Election Result 2025: JMM की अब तक की सबसे बड़ी जीत, BJP को 38 हजार से अधिक वोटों से हराया

बाबूलाल सोरेन, सोमेश सोरेन और रामदास मुर्मू, Pic Credit- Prabhat Khabar

Ghatshila By Election Result 2025 Live: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गयी है. 20 राउंड की गिनती के बाद झामुमो के सोमेश सोरेन ने 38 हजार से अधिक वोटों से हराया. दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन है. प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है. मतगणना और रूझान से जुड़ी पल पल की जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ.

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
14 Nov, 202511:09 PM. 14 Nov

झामुमो ने 38 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को बुरी तरह से हराया है. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को 38524 वोट से पटखनी दी है. तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू रहे. उन्हें 11542 वोट मिला.

14 Nov, 202510:20 PM. 14 Nov

झामुमो की बढ़त 34 हजार से अधिक

झारखंड मुक्ति मोर्चा की बढ़त 34648 की हो गयी है. झामुमो के सोमेश सोरेन को 94351 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 59703 वोट मिले हैं. अब सिर्फ दो राउंड की ही गिनती बाकी है. झामुमो कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो चुका है.

14 Nov, 202510:03 PM. 14 Nov

झारखंड मुक्ति मोर्चा की बढ़त 32 हजार के पार

झारखंड मुक्ति मोर्चा की बढ़त 32805 के पार पहुंच गई है. भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 56446 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 11235 वोट मिले हैं, जो उनके 2024 विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन से अधिक है.

14 Nov, 20259:53 PM. 14 Nov

झामुमो की बड़ी बढ़त कायम

घाटशिला में 16वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पर 31300 वोटों की मजबूत बढ़त बना रखी है. भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 53496 वोट मिले हैं, जबकि सोमेश चंद्र सोरेन को 84796 वोट हासिल हुए हैं. वहीं, जेएलकेएम उम्मीदवार रामदास मुर्मू 11095 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. परिस्थितियां साफ संकेत दे रही हैं कि झामुमो इस उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.

14 Nov, 20259:42 PM. 14 Nov

झारखंड मुक्ति मोर्चा की 29 हजार से अधिक की लीड

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 29233 से अधिक की बढ़त हासिल कर चुका है. हालांकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन 50 हजार का आंकड़ा छू लिया है. उन्हें 50314 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 10956 वोट मिले हैं. जो कि 2024 विधानसभा चुनाव से ज्यादा है.

14 Nov, 20259:12 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 : बाबूलाल सोरेन 27481 वोटों से पीछे

घाटशिला में 14 वें राउंड तक की गिनती पूरी हो गयी है. झामुमो अभी भी बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन से 27481 वोटों से आगे है. अभी भी बीजेपी 50 हजार के आंकड़े को नहीं छू सकी है. उन्हें 47239 वोट मिले हैं. जबकि सोमेश चंद्र सोरेन को 74720 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 10563 वोट मिले हैं, जो अभी भी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. इसके साथ ही यह तय हो चुका है कि झामुमो बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करने वाला है. पूरा झामुमो कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.

14 Nov, 20258:52 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 : बीजेपी के बाबूलाल सोरेन 27 हजार से अधिक वोटों से पिछड़े

बीजेपी के बाबूलाल सोरेन 27 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. वह अभी भी 50 हजार वोट तक नहीं पहुंच पाये हैं. झामुमो के सोमेश सोरेन 71343 को वोट मिले हैं. जबकि बाबूलाल को 43366 वोट मिले हैं. रामदास मुर्मू 9472 वोट के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

14 Nov, 20257:57 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 : झामुमो के सोमेश सोरेन 23 हजार से अधिक वोटों से आगे

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश चंद्र सोरेन 12 राउंड के बाद 23 हजार से अधिक वोटों से आगे हो गये हैं. जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन को अभी तक 42252 वोट मिला है. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 9364 वोट मिले हैं. वे तीसरे स्थान पर ही चल रहे हैं.

14 Nov, 20257:47 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025: झामुमो के सोमेश 22 हजार से अधिक वोटों से आगे

पूर्वी सिंहभूम, (संजीव भारद्वाज): झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोमेश सोरेन 22 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को अभी तक 37055 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 8348 वोट मिले हैं. बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद बीजेपी के बाबूलाल सोरेन कैंप छोड़कर चले गये हैं, अभी पार्टी कैंप में सन्नाटा पसरा हुआ है, दूसरी तरफ झामुमो के कार्यकर्ता जश्न मनाने की तैयारी में हैं. विजय जुलूस निकालने के लिए वैन आ चुका है.

14 Nov, 20257:17 PM. 14 Nov

झामुमो के सोमेश सोरेन की बढ़त 20 हजार से अधिक

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन की बढ़त 20 हजार से ऊपर हो चली है. बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को अभी तक 32289 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू हैं. जन्हें 7811 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20257:06 PM. 14 Nov

काउंटिंग सेंटर के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं की लगी भीड़

घाटशिला में झामुमो के सोमेश की बढ़त बरकरार है. अभी तक 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यही वजह है कि झामुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या पार्टी का झंडे लिये जमा हो गये हैं. बता दें कि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन पहले राउंड से ही पीछे चल रहे हैं.

14 Nov, 20256:47 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025: झामुमो के सोमेश सोरेन की बड़ी बढ़त

झामुमो के सोमेश सोरेन ने नौ राउंड की गिनती के बाद 15 हजार से अधिक बढ़त बनी ली है. उन्हें 46150 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को अब तक 30458 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर चल रहे जेएलकेएम प्रत्याशी को 7172 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20256:30 PM. 14 Nov

झामुमो की बढ़त 11 हजार से अधिक

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन ने 11 हजार से अधिक की बड़ी बढ़त बना ली है. जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर कायम है. उन्हें 27883 वोट मिले हैं. जबकि सोमेश को 39163 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले रामदास मुर्मू को 6903 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20256:06 PM. 14 Nov

झामुमो की बढ़त बढ़ी

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सातवें राउंड के बाद अपनी बढ़त बढ़ा ली है. सोमेश सोरेन अब 7762 वोट से आगे हो गये हैं. उन्हें 32898 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को 25136 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को अभी तक 6455 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20255:57 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025: झामुमो के सोमेश सोरेन बीजेपी के बाबूलाल से 6 हजार से अधिक वोटों से आगे

छठे राउंड के बाद भी बीजेपी के बाबूलाल सोरेन पीछे चल रहा हैं. हालांकि लगातार वे वोट के अंतर कम करते जा रहे हैं. सोमेश सोरेन को अभी तक जहां 27467 वोट मिले हैं तो वहीं, बाबूलाल सोरेन को 21250 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 6061 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20255:36 PM. 14 Nov

ghatshila By Election: झामुमो की बढ़त बरकरार

झारखंड मुक्ति मोर्चा की बढ़त पांचवे राउंड के बाद भी कायम है. वह अभी भी बाबूलाल सोरेन से 7104 वोट से आगे हैं. बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को 16794 वोट मिले हैं. जबकि जेलकेएम उम्मीदवार रामदास मुर्मू को 5652 वोट मिले हैं.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Live

14 Nov, 20254:59 PM. 14 Nov

सोमेश सोरेन की बढ़त कायम

घाटशिला उपचुनाव में चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. झामुमो के सोमेश सोरेन लगातार आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू है. सोमेश सोरेन को 20026 वोट मिले हैं तो वहीं, बीजेपी के बाबूलाल को 12612 वोट मिले हैं. वहीं, रामदास मुर्मू को 5481 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20254:47 PM. 14 Nov

Hatshila Chunav Result 2025 Live: झामुमो के सोमेश पहले स्थान पर कायम, बीजेपी के बाबूलाल दूसरे स्थान पर

घाटशिला उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन पहले स्थान पर बरकरार हैं. उन्हें 10919 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के बाबूलाल सोरेन हैं. बाबूलाल को 5465 वोट मिले हैं. पहले राउंड तक दूसरे स्थान पर चलने वाले रामदास मुर्मू अब तीसरे स्थान पर चले गये हैं, उन्हें 4972 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20254:11 PM. 14 Nov

झामुमो के सोमेश सोरेन 7541 वोटों से आगे

घाटशिला उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती भी पूरी हो चुकी है. झामुमो के सोमेश सोरेन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वे बीजेपी से 7541 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के बाबूलाल सोरेन हैं. उन्हें 8569 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे स्थान पर काबिज जेएलकेेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 5278 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20253:33 PM. 14 Nov

Hatshila Chunav Result 2025 Live: झामुमो के सोमेश पहले स्थान पर कायम, बीजेपी के बाबूलाल दूसरे स्थान पर

घाटशिला उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन पहले स्थान पर बरकरार हैं. उन्हें 10919 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के बाबूलाल सोरेन हैं. बाबूलाल को 5465 वोट मिले हैं. पहले राउंड तक दूसरे स्थान पर चलने वाले रामदास मुर्मू अब तीसरे स्थान पर चले गये हैं, उन्हें 4972 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20253:08 PM. 14 Nov

झामुमो के सोमेश सोरेन आगे, बीजेपी प्रत्याशी तीसरे स्थान पर

घाटशिला उपचुनाव का पहला रुझान सामने आ गया है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा का सोमेश सोरेन आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर जेएलकेएम के प्रत्याशी रामदास मुर्मू है. जबकि तीसरे स्थान पर बीजेपी के बाबूलाल सोरेन हैं. सोमेश सोरेन को 5450 वोट मिले हैं तो वहीं रामदास मुर्मू को 3286 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे पर चल रहे बाबूलाल सोरेन को 2204 वोट मिले हैं.

14 Nov, 20252:57 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 Live: सुबह 8:30 बजे तक आयेगा पहले राउंड का परिणाम

घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार को होगी. बिष्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोटों की गिनती होगी, इसके बाद इवीएम के मतों की गिनती का काम शुरू होगा. मतगणना के लिए 15 टेबल लगाये गये हैं, जिनमें 20 राउंड की गणना होगी. पहले राउंड का परिणाम सुबह 8:30 बजे तक जारी होने की संभावना है. दोपहर 12 बजे तक पांच राउंड की मतगणना के बाद स्थिति साफ होने की संभावना है.

14 Nov, 20252:56 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 Live: थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग

थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी. सुबह 8.30 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी प्रमुख दलों के कार्यकर्ता भी काउंटिंग सेंटर पर पहुंच चुके हैं.

14 Nov, 20252:56 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 Live

Ghatshila उपचुनाव परिणाम 2025 में कौन जीता और किसे मिली हार? जानिए सीट पर हुए कड़े मुकाबले और वोटों का पूरा आंकड़ा इस वीडियो में वीडियो

14 Nov, 20252:55 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 Live :

Ghatshila उपचुनाव परिणाम 2025 में कौन जीता और किसे मिली हार? जानिए सीट पर हुए कड़े मुकाबले और वोटों का पूरा आंकड़ा इस वीडियो में.वीडियो

14 Nov, 20252:52 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 Live: मतगणना शुरू

झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई. इस विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 74.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)-सह-उपायुक्त (डीसी) कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई. उसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई. इस सीट से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सोमेश चंद्र सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूलाल सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र) के बीच होने की संभावना है. सोमेश झामुमो विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जिनके 15 अगस्त को निधन के बाद उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.

14 Nov, 20252:27 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 Live: मतगणना शुरू

झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई. इस विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 74.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)-सह-उपायुक्त (डीसी) कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई. उसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई. इस सीट से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सोमेश चंद्र सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूलाल सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र) के बीच होने की संभावना है. सोमेश झामुमो विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जिनके 15 अगस्त को निधन के बाद उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.

14 Nov, 20252:12 PM. 14 Nov

घाटशिला उपचुनाव परिणाम से जुड़ा

वीडियो यहां देखें

14 Nov, 20252:09 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 Live

Ghatshila उपचुनाव परिणाम 2025 में कौन जीता और किसे मिली हार? जानिए सीट पर हुए कड़े मुकाबले और वोटों का पूरा आंकड़ा इस वीडियो में वीडियो

14 Nov, 20251:38 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025: काउंटिंग शुरू, थोड़ी देर में पहला रुझान

मतगणना केंद्र पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में पहला रूझान आ जाएगा. पोस्टल वैलेट की गिनती के बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती होगी. दोपहर 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी.

14 Nov, 20251:15 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 Live: थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग

थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी. सुबह 8.30 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी प्रमुख दलों के कार्यकर्ता भी काउंटिंग सेंटर पर पहुंच चुके हैं.

14 Nov, 202512:57 PM. 14 Nov

Ghatshila By Election Result 2025 Live: सुबह 8:30 बजे तक आयेगा पहले राउंड का परिणाम

घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार को होगी. बिष्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोटों की गिनती होगी, इसके बाद इवीएम के मतों की गिनती का काम शुरू होगा. मतगणना के लिए 15 टेबल लगाये गये हैं, जिनमें 20 राउंड की गणना होगी. पहले राउंड का परिणाम सुबह 8:30 बजे तक जारी होने की संभावना है. दोपहर 12 बजे तक पांच राउंड की मतगणना के बाद स्थिति साफ होने की संभावना है.

विज्ञापन
विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें