10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News: दुमका में एक बार फिर युवती को जिंदा जलाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: दुमका में एक बार फिर दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, एक युवती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. इस घटना में युवती बुरी तरह जल गई है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Dumka News: दुमका में एक बार फिर पेट्रोल डालकर एक युवती को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. इस घटना में युवती बुरी तरह जल गई है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल, जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी भरतपुर गांव में गुरुवार की रात एक युवक घर में घुसकर युवती पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. जिससे युवती घायल हो गई. युवती को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलते एसडीपीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

Also Read: झारखंड की बिटिया अंकिता को न्याय दिलाएंगे CM हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैस ने DGP से की बात, जतायी चिंता
क्या है पूरा मामला

दंडाधिकारी चरणजीत सिंह की उपस्थिति में पीड़िता का बयान लिया गया. पीड़िता ने बताया कि वह जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की रहनेवाली है. वह बचपन से ही नानी के घर भालकी गांव में रहती है. बयान में पीड़िता ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के रहनेवाला राजेश राउत ने रात में दरबाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पीड़िता ने बताया जब शरीर में आग लग गई तो आंख खुली. राजेश को घर से निकलकर भागते देखी. पीड़िता ने बताया कि तीन-चार दिन पहले जलाकर मारने की धमकी दी थी. पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

पहले भी घट चुकी है घटना

बता दें कि 23 अगस्त को भी दुमका शहर में 16 साल की छात्रा के साथ यह घटना घटी थी. दरअसल, अंकिता नाम की लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई थी. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से यह घटना शहर में घटी है.

आरोपी गिरफ्तार

जरमुंडी एसडीपीओ शिवेन्द्र ने बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा पीड़िता का बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपया उपलब्ध कराया गया. वहीं, झुलसी युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel