27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में हुई हिंसा के बाद धनबाद में पुलिस बल तैनात, आज नहीं निकलेगा जुलूस

विवादास्पद टिप्पणी के बाद निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर रांची में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद धनबाद में पुलिस प्रशासन चौकस है

धनबाद : रांची में हुई हिंसा के बाद धनबाद में पुलिस बल पूरी तरह चौकस है. हर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात है. धनबाद में भी जुलूस निकालने की तैयारी थी लेकिन प्रशासन की अपील फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. जगह-जगह शांति समिति की बैठक हो रही है. अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र वासेपुर, नया बाजार सहित शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है.

इधर प्रशासन की अपील पर तंजीम अहले सुन्नत ने रविवार को जुलूस निकालने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. जगह-जगह शांति समिति की बैठक हो रही है. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिला के विभिन्न थानांतर्गत उपद्रव की आशंका वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. इन सभी क्षेत्रों में दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. सुबह से ही पुलिस गश्त लगा रही है.

तंजीम अहले सुन्नत ने लिया जुलूस नहीं निकालने का फैसला

इस बीच शनिवार को वासेपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में तंजीम अहले सुन्नत के धनबाद सदर यूनुस रजा फैजी व मौलाना गुलाम सरवर कादरी ने बताया कि रांची में हुई हिंसा को देखते हुए 12 जून को निकलने वाले जुलूस को स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को वासेपुर के आजाद नगर से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस का आह्वान किया गया था. मौके पर मुफ्ती अलाउद्दीन फरीदी, मुफ्ती रिजवान सादी, बुरशीद खान, साजिद निसार आलम, अफजल खान, जीवा, इकबाल अंसारी आदि मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर भी चौकसी :

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस की साइबर सेल एक्टिव है. सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को सीओ प्रशांत कुमार लायक, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर पीके सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी वासेपुर पहुंचे और लोगों से जुलूस नहीं निकालने की अपील की.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें