11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने झारखंड के राजगंज बाईपास की खूबसूरत तस्वीर की शेयर, कहा-ये नया भारत है

Jharkhand News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के धनबाद जिले के राजगंज बाईपास की तस्वीर अपने फेसबुक व ट्विटर पेज पर शेयर किया है. इस पोस्ट को धनबादवासी खूब लाइक कर रहे हैं. नितिन गडकरी को इसके लिए बधाई भी दे रहे हैं.

Jharkhand News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के धनबाद जिले के राजगंज बाईपास की तस्वीर अपने फेसबुक व ट्विटर पेज पर शेयर किया है. इस पोस्ट को धनबादवासी खूब लाइक कर रहे हैं. नितिन गडकरी को इसके लिए बधाई भी दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में लिखा है कि गोरहर से बरवाअड्डा तक 80 किमी सड़क 22 अप्रैल से चालू है. यह दिल्ली को कोलकाता से जोड़नेवाला स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का हिस्सा है और महत्वपूर्ण औद्योगिक, शैक्षिक, धार्मिक और पर्यटन केंद्रों को जोड़नेवाले हमारे देश के सबसे व्यस्त और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजमार्ग में शुमार है.

ये है नया भारत

केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना के तहत एनएचएआई द्वारा निर्मित बरवाअड्डा से हजारीबाग के गोरहर तक बनी नेशनल हाई वे-2 के बीच बनी राजगंज बाईपास की खूबसूरती बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इसकी खूबसूरती ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अपने फेसबुक पेज व ट्विटर पर साझा करने पर विवश कर दिया. केंद्रीय मंत्री ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसके बाद इसे खूब लाइक्स मिल रहे हैं. मंत्री ने तस्वीर के साथ पोस्ट किया है कि ये नया भारत है. इसकी आधारभूत संरचना विश्वस्तरीय तैयार की जा रही है.


Also Read: Jharkhand News : झारखंड में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को मिलेगा 5 हजार व प्रशस्ति पत्र

खर्च हुए हैं 1400 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि इस परियोजना में करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बरवाअड्डा से खैराकुंडा होते हुए गोरहर तक इस सड़क को एनएचएआई ने ढाई साल में बनवाया है. अस्सी किलोमीटर लंबा इस एनएच-2 के हिस्सा राजगंज बाईपास हाई वे से शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति और निर्बाध परिवहन में मदद मिली है. केंद्रीय मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि झारखंड को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे व भीतरी इलाके में अच्छी कनेक्टिविटी के साथ बदलने के लिए यह अस्सी किलोमीटर की सड़क बनायी गयी है. राजगंज बाईपास की खूबसूरती लोगों को सहसा अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यहां से गुजरने वाली हर शख्स एक बार यहां अवश्य रुकता है. यह जगह फोटोग्राफी व सेल्फी जोन बन गयी है.

रिपोर्ट : सुबोध चौरसिया, राजगंज, धनबाद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel