35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: RTI कार्यकर्ता ने BDO व PDS डीलर के खिलाफ की शिकायत, राशन घोटाले का लगाया गंभीर आरोप

आरटीआई कार्यकर्ता जगत महतो ने शिकायत में कहा है कि भीमकनाली पंचायत के लाभुकों को डीलर ने अप्रैल माह में अनाज का वितरण ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद नहीं किया. कोरोना काल से अब तक लगभग 8-10 माह का अनाज लाभुकों को नहीं दिया गया है.

Jharkhand News: धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के बड़ापांडेयडीह निवासी आरटीआई कार्यकर्ता जगत महतो ने बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति एवं पीडीएस डीलर विनोद कुमार साव के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने गरीबों को मिलने वाले सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में शिकायत की है. इसमें इन्होंने करीब 42 लाख रुपये के राशन का घोटाला करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि इसकी शिकायत बीडीओ से भी की गयी थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. दोनों की मिलीभगत ये राशन घोटाला किया गया है. शिकायत के बाद बाघमारा पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है.

आरटीआई कार्यकर्ता ने लगाया गंभीर आरोप

आरटीआई कार्यकर्ता जगत महतो ने ऑनलाइन शिकायत में कहा है कि भीमकनाली पंचायत के लाभुकों को डीलर ने अप्रैल माह में अनाज का वितरण ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद नहीं किया. कोरोना काल से अब तक लगभग 8-10 माह का अनाज लाभुकों को नहीं दिया गया है. बीडीओ के पास शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. बीडीओ और डीलर की मिलीभगत से 1.20 लाख किलो अनाज का घोटाला किया गया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 42 लाख रुपये है.

Also Read: अनगड़ा माइनिंग लीज आवंटन मामला : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दायर की रिट याचिका

पुलिस कर रही मामले की जांच

थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव ने कहा कि उन्हें आरटीआई कार्यकर्ता जगत महतो द्वारा दर्ज करायी गयी ऑनलाइन शिकायत मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है. इधर, आरोपी बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति का कहना है कि शिकायतकर्ता की उपस्थिति में मामले की जांच की गयी थी. जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को समर्पित कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस पर रांची के मोरहाबादी से सीएम हेमंत सोरेन की 5 बड़ी घोषणाएं

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद साव, बाघमारा, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें