24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘साहब मार्च में शादी है, तब-तक रुक जायें’ धनबाद में JCB के आगे बैठकर महिलाओं ने बयां किया अपना दर्द

रेलवे की टीम कॉलोनी में बसे मुहल्ले को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची. टीम के पहुंचते ही मुहल्ले के सभी लोग सड़क पर आ गयें. महिलाएं जेसीबी के आगे बैठ गयी

साहब मार्च में मेरी शादी है. तीन पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. अब हटा देंगे तो कहां जायेंगे. मेरी शादी कैसे होगी. शादी तक रुक जायें, इसके बाद हम लोग खुद ही घर को खाली कर चले जायेंगे. यह दृश्य बुधवार को उस वक्त रेलवे अस्पताल कॉलोनी में दिखा, जब रेलवे की टीम कॉलोनी में बसे मुहल्ले को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची. टीम के पहुंचते ही मुहल्ले के सभी लोग सड़क पर आ गयें. महिलाएं जेसीबी के आगे बैठ गयी, तो वहीं दो मार्च को जिस लड़की की शादी होनी है, वह शादी का कार्ड लेकर आईओडब्ल्यू के पास पहुंची. कार्ड दिखाया और अनुरोध करने लगी. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे. रेलवे के कर्मचारियों से शादी तक अतिक्रमण नहीं हटाने का अनुरोध किया.

अधिकारियों से बात करने के बाद वापस लौटी टीम

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम में आइओडब्ल्यू, आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत जवान व अन्य कर्मचारी मौजूद थे. पहले कर्मचारियों ने लोगों से रास्ते से हटने का आग्रह किया. इसके बाद उन्हें हटाने के लिए जेसीबी को आगे बढ़ाने लगे. इसी बीच महिलाएं जेसीबी के आगे बैठ गयीं. लोगों के आग्रह के बाद उच्च अधिकारियों से बात की गयी, शादी तक अतिक्रमण को टाल दिया गया और टीम लौट गयी. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने अपने घर से सामान निकाल लिया था.

बस्ती में तीन लोगों की है शादी

बस्ती में रहने वाले तीन लोगों की शादी है. रीना कुमारी व विश्वा कुमार की शादी 14 मार्च को होनी है. दोनों भाई बहन हैं. अमित की शादी के लिए बारात 14 मार्च को कतरास मलकेरा के लिए रवाना होगी. वहीं रीना की शादी बस्ती के देवी स्थान में होनी है. जबकि अमित की शादी 2 मार्च को होने वाली है. उसकी बारात तेतुलिया निरसा जाएगी.

30 से अधिक घर हैं बस्ती में

रेलवे अस्पताल कॉलोनी की बस्ती में 30 से अधिक घर हैं. यहां रहने वाले लोग रेलवे कर्मचारियों के घरों में सफाई व अन्य काम करते हैं. लोगों ने कहा : तीन पीढ़ी से मुहल्ले में रह रहे हैं. एक साल पहले मौखिक रूप से घरों को हटाने को कहा गया था. इधर एक माह पहले कुछ कर्मियों ने घरों को हटाने को कहा. इसके बाद कई लोग अपने घर को खाली कर दिया. सामानों को बाहर रखा गया है. लेकिन अब शादी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद खुद ही सभी लोग घरों को खाली कर चले जायेंगे. मौके पर प्रमाेद यादव, मनोज कुमार हाड़ी, संजय हाड़ी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: ‘मम्मी हमें छोड़ कहां चली गयीं’, धनबाद रेलवे स्टेशन पर मिले बच्चे पूछ रहे सबसे यह सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें