13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के सिजुआ में कोयले खदान से मिला हीरा जैसा पदार्थ, दो युवक लेकर फरार

धनबाद के सिजुआ एरिया की कनकनी कोलियरी में संचालित खुली खदान से चुने गये कोयला के एक बड़े टुकड़े से हीरे जैसा चमकीला पदार्थ दो युवकों के हाथ लगा. जिसके बाद से दोनों युवक फरार है.

Dhanbad News: बीसीसीएल सिजुआ एरिया की कनकनी कोलियरी में संचालित खुली खदान से चुने गये कोयला के एक बड़े टुकड़े से हीरे जैसा चमकीला पदार्थ रविवार को दो युवकों के हाथ लगा. युवक लोयाबाद क्षेत्र के मदनाडीह स्थित शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक विद्यालय के समीप की बस्ती के रहनेवाले हैं. दोनों फरार बताये जाते हैं. रत्न विशेषज्ञों की मानें तो हीरे जैसा यह पदार्थ एक ग्राम वजनी हो सकता है. इसका बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये तक हो सकती है. रत्न विशेषज्ञ कहते हैं कि तराशने के बाद ही हीरे की गुणवत्ता और बाजार मूल्य का निर्धारण होता है.

कोयला और ओबी का खनन

बताते चलें कि कनकनी में आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप कोयला और ओबी का खनन कर रही है. यहां बड़े पैमाने पर लोगों को अवैध ढंग से कोयला चुनते देखा जा सकता है. युवक रविवार को खुली खदान से कई बोरियों में कोयला भर कर घर ले आये थे.

कोयला तोड़ने के दौरान निकला रत्न जैसा पदार्थ

दोनों युवक बिक्री करने से पहले अपने घर में कोयला तोड़ रहे थे. इसी क्रम में टुकड़े के बीच से एक चमकीला पदार्थ निकला. यह देख दोनों चकित रह गये. उन्हें लगा कि यह हीरा है. सत्यता के लिए युवकों ने ऐनक पर उस पदार्थ से खींचा, तो वह दो भागों में खंडित हो गया. दोनों ने इस बारे में अपने परिवार को जानकारी दी. चमकीले पदार्थ पर हथौड़े से वार किया, तो वह नहीं टूटा. पदार्थ को तत्काल ठिकाने लगाने की योजना बनी. हालांकि स्वामित्व के सवाल पर दोनों युवकों में विवाद हो गया. इनमें से एक ने फोटो खींचकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. बताया जाता है कि युवक और उसके परिजन बीती रात ही अपने पैतृक आवास उत्तर प्रदेश चले गये. इस संबंध में सिजुआ एरिया के जीएम जीतेंद्र मल्लिक से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह फिलहाल राज्य से बाहर हैं. जानकारी लेने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel