19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद जज केस: जेल में बंद आरोपी लखन व राहुल से पूछताछ करेगी सीबीआई, अदालत से 3 दिनों की मिली अनुमति

Jharkhand News: सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत ने जेल में बंद ऑटो चालक लखन कुमार वर्मा व उसके सहयोगी राहुल कुमार वर्मा से पूछताछ करने के लिए सीबीआई को 31 जनवरी तक का समय दिया है.

Jharkhand News: धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की मौत मामले में शुक्रवार को केस के अनुसंधानकर्ता एसपी विकास कुमार ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में आवेदन दिया. इसके जरिये जेल में बंद ऑटो चालक लखन कुमार वर्मा व उसके सहयोगी राहुल कुमार वर्मा से पूछताछ करने के लिए तीन फरवरी तक यानी छह दिनों की अनुमति मांगी, लेकिन अदालत ने सीबीआई को 31 जनवरी तक पूछताछ करने का समय दिया है.

31 जनवरी तक पूछताछ कर सकेगी सीबीआई

सीबीआई की विशेष अदालत ने 29 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक जेल में जाकर दोनों आरोपितों से पूछताछ करने की अनुमति सीबीआइ को दे दी है. अब सीबीआइ जेल में जाकर आरोपियों से पूछताछ करेगी.

Also Read: Jharkhand News: सरेंडर कर चुके नक्सली महाराज प्रमाणिक ने उगले राज, बताये साथियों व मददगारों के नाम
अदालत से आरोपियों की जमानत खारिज

उधर, जज उत्तम आनंद की मौत से जुड़े ऑटो चोरी के दूसरे मामले में जेल में बंद ऑटो चालक लखन कुमार वर्मा व उसके सहयोगी राहुल कुमार वर्मा को सीबीआई के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया.

Also Read: School Reopen: झारखंड में शुरू हुई स्कूल खोलने की मांग, 5वीं तक के 26 लाख विद्यार्थी ऑफलाइन क्लास से दूर
सीबीआई कर रही मामले की जांच

हर दिन की तरह जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. रणधीर वर्मा चौक के पास पीछे से जा रहे ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर पड़े. वहां से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इस मामले में एसआईटी गठित की गयी थी. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: DVC आज रात 12 बजे से नहीं करेगा बिजली कटौती,झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ बैठक में बनी सहमति

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel