10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : धनबाद के माउंट ब्रेशिया स्कूल की 8वीं-9वीं कक्षा के 12 छात्र बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Jharkhand News : धनबाद शहर के मनईटांड़ स्थित माउंट ब्रेशिया पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब दोपहर में दो कक्षाओं के कई छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश हो गये. आठवीं और नौवीं कक्षा के इन बच्चों को स्मार्ट क्लास में शिफ्ट किया गया. वहां के अन्य बच्चों को क्लास से बाहर निकाला गया.

Jharkhand News : धनबाद शहर के मनईटांड़ स्थित माउंट ब्रेशिया पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब दोपहर में दो कक्षाओं के कई छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश हो गये. आठवीं और नौवीं कक्षा के इन बच्चों को तुरंत स्मार्ट क्लास रूम में शिफ्ट किया गया. वहां के अन्य बच्चों को क्लास से बाहर निकाल दिया गया. साथ ही, स्कूल में छुट्टी कर दी गयी. स्कूल प्रबंधन ने बीमार बच्चों के अभिभावकों को सूचना देकर बुलवा लिया. सभी बीमार बच्चों को उनके अभिभावक को सौंप दिया गया. अभिभावकों अपने बच्चों को अस्पताल लेकर गये. कई बच्चों को ऑक्सीजन देनी पड़ी. चार छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

क्या है मामला : सबसे पहले दोपहर एक बजे के करीब एक बच्ची ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की. प्राचार्य अरजीत गुहा ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जब वह वहां से वापस लौटे तो कई अन्य विद्यार्थियों ने भी यही शिकायत की. तुरंत उनके अभिभावकों को बुला लिया गया. बीमार बच्चों को दूसरी कक्षा में रखा गया. घटना को लेकर पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गैरजिम्मेदार होने का आरोप लगाया. पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में अपने बच्चे का इलाज करा रहे सौर‌व साहा ने बताया कि स्कूल की अधिकतर क्लास में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाये जाते हैं. इधर, स्कूल प्रबंधन का कहना था कि बच्चों के ऑक्सीजन लेवल की तत्काल जांच की गयी. उन्हें ओआरएसएल दिया गया. उनकी स्थिति में सुधार हुआ, तो अभिभावकों को सौंप दिया गया. स्कूल प्रबंधन पूरी तरह इस मुश्किल घड़ी में बच्चों और अभिभावकों के साथ खड़ा है. क्लास रूम में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था है. स्कूल में कक्षा के समय बिजली कटने पर जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध है.

Also Read: Jharkhand Crime News : धनबाद में ऑटो चालक की हत्या कर शव जंगल में फेंका, इलाके में सनसनी

डीएसइ भूतनाथ रजवान ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. शनिवार को स्कूल में टीम भेजकर मामले की जांच करायी जायेगी. इधर, प्राचार्य अरजीत गुहा ने कहा कि आठ बच्चे बीमार हुए थे. इनमें से चार की तबीयत अधिक खराब थी. उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. अन्य बच्चों को स्कूल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel