20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ सफल ट्रायल, जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की मची हाेड़

पटना से जसीडीह होकर हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सफल रहा. सुबह में सायरण के साथ जैसे ही वंदे भारत ट्रेन जसीडीह स्टेशन पहुंची तो एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. पहली बार पहुंची इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त थी.

Vande Bharat Express: पटना से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शनिवार को सफल रहा. सुबह आठ बजे वंदे भारत पटना जंक्शन से खुली व 10:55 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंची. वंदे भारत का जसीडीह स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव हुआ. वापसी में हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3:55 बजे यह ट्रेन खुली और शाम 7:34 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंची. अप में दो नंबर प्लेटफॉर्म और डाउन में एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकी. आरपीएफ व रेलवे के अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच जसीडीह से वंदे भारत को रवाना कराया.

वंदे भारत में आठ कोच में 530 यात्रियों की बैठने की क्षमता

वंदे भारत ट्रेन में पांच जनरल कोच, दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार सहित आठ कोच है. इसमें 530 यात्रियों की बैठने की क्षमता है. ट्रेन के कोच में आरपीएफ के अधिकारी तैनात थे. हालांकि जसीडीह स्टेशन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से दरवाजे नहीं खोले गये. ट्रेन के पायलट व लोकोपायलट से जसीडीह स्टेशन प्रबंधक रवि शेखर सहित अन्य अधिकारियों ने अब तक के ट्रायल की जानकारी ली और ट्रेन को रवाना किया गया. सुबह में सायरण के साथ जैसे ही वंदे भारत ट्रेन जसीडीह स्टेशन पहुंची तो एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. पहली बार पहुंची इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.

उत्साह के साथ लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए वंदे भारत का स्वागत किया. इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने सुरक्षा के दृष्टि से यात्रियों को ट्रेन के नजदीक जाने से रोका. रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार नियमित तौर पर सुबह 8:00 बजे वंदे भारत पटना जंक्शन से खुलेगी व 10:58 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. जसीडीह स्टेशन में दो मिनट का ठहराव होगा व 11:00 बजे यहां से ट्रेन खुलेगी. आसनसोल में यह ट्रेन 12:13 बजे पहुंचेगी व 12:15 में आसनसोल से खुलेगी. 14:30 बजे हावाड़ा स्टेशन पहुंचेगी. हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3:55 में यह ट्रेन खुलेगी और शाम 7:30 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंच जायेगी. सूत्रों के अनुसारअगस्त में ही पीएम नरेंद्र मोदी पटना-हवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

क्या कहते हैं सांसद

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल हो गया है. देवघरवासियों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण रहा. देवघरवासियों ने उत्साह के साथ ट्रेन का स्वागत किया.इस ट्रेन का परिचालन अगस्त में ही शुरू हो जायेगा और पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वंदे भारत का जसीडीह सटेशन पर ठहराव होने से देवघर सहित दुमका व गोड्डा के लोगों को भी सुविधा होगी.

वंदे भारत के साथ सेल्फी लेने की मची हाेड़

ट्रायल रन के दौरान जसीडीह स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के पहुंचते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने पर ट्रेन के साथ लोग सेल्फी लेते दिखे. सभी लोग ट्रेन के आगे खड़े होकर फोटो व सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मी भी उत्साहित दिखे तथा वे भी सेल्फी ले रहे थे. लोगों का कहना था कि ट्रेन का ट्रायल रन सफल हो जाये, ताकि संताल परगना के लोग भी वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर जसीडीह से पटना और हावड़ा का सफर कर सकेंगे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का किया स्वागत

शनिवार को वंदे भारत ट्रेन पटना से जैसे ही जसीडीह स्टेशन पहुंचनी, उसे देखने के लिए आम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी जसीडीह स्टेशन पहुंचे थे. वंदे भारत ट्रेन जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ता ने जोरदार नारेबाजी के साथ ट्रेन का स्वागत किया. इस दौरान भारत माता की जय समेत पीएम नरेंद्र मोदी व सांसद डॉ निशिकांत दुबे के समर्थन में नारे भी लगाये गये. मौके पर भाजपा जसीडीह मंडल अध्यक्ष संजय राय, मिथिलेश माधव, राहुल तिवारी सहित कई कार्यकर्ता थे.

वंदे भारत ट्रेन लेकर पहुंचे लोको पायलट व सहायक ने जतायी खुशी

पटना से चलकर हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का शनिवार को पहला ट्रायल रन किया गया. यह ट्रेन सुबह 8.00 बजे पटना जंक्शन से खुली, जो जसीडीह स्टेशन 11:00 बजे पहुंची. इसके बाद 11:02 बजे जसीडीह स्टेशन से हावड़ा के लिए खुली. वंदे भारत ट्रायल ट्रेन को पटना जंक्शन से लेकर हावड़ा तक लोकाे पायलट चंद्रशेखर प्रसाद और सहायक लोको पायलट अंजनी कुमार ने लेकर गये. जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद उन्होंने अपने अनुभव साझा किये और कहा कि ट्रायल ट्रेन का परिचालन करने पर वे काफी खुश हैं और यह काफी अच्छा अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर वर्तमान में अन्य ट्रेनों का परिचालन 120 की स्पीड से किया जा रहा है. वंदे भारत का 130 की स्पीड से ट्रायल किया गया है. जसीडीह तक काफी अच्छी तरह से ट्रेन का परिचालन किया गया है. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद 160 की स्पीड में परिचालन करने की योजना है. इसके लिए रेल पटरियों सहित अन्य जरूरी कामों को पूरा कर लिया गया है.

लोगों ने कहा: वंदे भारत से पटना और हावड़ा जाने में यात्रियों के समय की होगी बचत

भारत सरकार के विकास का कार्य के तहत यह भी सीढ़ी है. लेकिन, आम लोगों को इसकी सुविधा मिले इसका भी ध्यान रखना चाहिए. ताकि आम लोग भी इस ट्रेन से यात्रा कर सकें. ट्रेन का किराया अधिक होने से आम लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पायेगी. – सुमन पांडेय, जामताड़ा

भारत सरकार इसके लिए बधाई का पात्र है. झारखंड को भी ट्रेन मिली. यहां के लोगों को भी सुविधा मिलेगी. यदि रेलवे इसे बिजनेस के तौर पर लेकर चलायेगा, तो यात्रियों को इससे सुविधा नहीं मिलने वाली है. किराया बहुत है. किराया कम होना चाहिए. – त्यागीनंद गिरि, जमशेदपुर

रेलवे की सोच अच्छी है. इस ट्रेन से समय की बचत होगी, मगर अधिक किराये से पैसे अधिक ढीले होंगे. हालांकि, आज के दौर में समय सबसे बहुमूल्य है. ट्रेन में बहुत सारी सुविधाएं भी मौजूद हैं और सुविधाओं के लिए तो लोगों को पैसे खर्च करने पड़ेंगे. – धनंजय कुमार, देवघर

इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के समय की बचत होगी. भारत सरकार ने विकास की जो बात कही थी. धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है. हालांकि, सरकार को यात्रियों की जेब का ख्याल रखने की जरूरत है. किराया अधिक रहेगा तो लोग यात्रा ही नहीं करेंगे. – अभिषेक कुमार, पटना

Also Read: Vande Bharat Express: जसीडीह से मिलेगी वंदे भारत ट्रेन, पटना के लिए शाम 7.30 बजे व हावड़ा के लिए सुबह 11 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें