13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhupur By Election 2021 : कमल पर भारी पड़ा झामुमो का तीर कमान, हफीजुल ने गंगा नरायण को हराया, ये तीन राउंड साबित हुआ निर्णायक

चरकीपहाड़ी स्थित मतगणना केंद्र में 24 राउंड की गिनती हुई, इसमें 13 राउंड में बीजेपी, झामुमो से आगे रही. वहीं 11 राउंड में जो वोट मिले, उसमें जेएमएम की जीत हुई. 21 वें राउंड में बीजेपी ने जेएमएम से 3115 वोटों से बढ़त बना रखा था. लेकिन 22 वें राउंड के बाद से पासा पलटना शुरू हो गया.

Jharkhand Politics Update, Deoghar News देवघर : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 2021 में कमल पर तीर कमान भारी पड़ गया. चुनाव में मंत्री हफीजुल हसन ने अपने पिता की विरासत को बचाने में कामयाब हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गंगानारायण सिंह को 5247 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. जेएमएम प्रत्याशी मंत्री हफीजुल हसन को 110812 वोट मिले, जबकि भाजपा के गंगा नारायण सिंह को 105565 वोट मिले. वहीं निर्दलीय अन्य चार प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले.

अंतिम तीन राउंड रहा निर्णायक :

चरकीपहाड़ी स्थित मतगणना केंद्र में 24 राउंड की गिनती हुई, इसमें 13 राउंड में बीजेपी, झामुमो से आगे रही. वहीं 11 राउंड में जो वोट मिले, उसमें जेएमएम की जीत हुई. 21 वें राउंड में बीजेपी ने जेएमएम से 3115 वोटों से बढ़त बना रखा था. लेकिन 22 वें राउंड के बाद से पासा पलटना शुरू हो गया.

मतगणना में कई दौर ऐसे आये जब वोटों में उतार चढ़ाव दिखा. 21 वें राउंड में बीजेपी 3115 वोट से आगे थी. लेकिन 22वें राउंड से जेएमएम बढ़त बनायी. 22 वें राउंड में 2314, 23वें राउंड में 4684 और अंतिम 24वें राउंड में 5292 वोटों से आगे हुई और इस तरह बीजेपी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को हार का सामना करना पड़ा.

बीजेपी को 74 पोस्टल बैलेट मिले :

मधुपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पोस्टल बैलेट के जरिए 74 वोट मिले, जबकि विजयी प्रत्याशी मंत्री हफीजुल को मात्र 29 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार ठाकुर को 03, उत्तम कुमार यादव को 04, किशन कुमार बथवाल को 01 और राजेन्द्र कुमार को एक भी वोट नहीं मिला. वहीं नोटा में दो पोस्टल वोट पड़े. इसके अलावा 31 वोट पोस्टल के रिजेक्ट हो गये.

नोटा रहा तीसरे नंबर पर :

विधानसभा उपचुनाव में तीसरे नंबर नोटा रहा. जेएमएम और बीजेपी के बाद बाकी के सभी चारों निर्दलीय प्रत्याशी को नोटा से कम वोट मिले. 5121 वोट नोटा को मिला. मधुपुर के 5121 वोटरों ने किसी भी प्रत्याशी पर विश्वास नहीं जताया.

चुनाव परिणाम
जीत का अंतर : 5247 वोट

1. हफीजुल हसन (जेएमएम) 110812

2. गंगा नारायण सिंह (बीजेपी) 105565

3. अशोक कुमार ठाकुर (निर्दलीय) 3921

4. उत्तम कुमार यादव (निर्दलीय) 1999

5. किशन कु बथवाल (निर्दलीय) 1032

6. राजेंद्र कुमार (निर्दलीय) 2409

7. कुल नोटा 5121

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel