13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर भूमि घोटाला में 80 वर्षीय महिला को CBI ने किया गिरफ्तार, पांच बीघा जमीन की थी मालकिन

सीबीआइ ने शुकरी को बंधा मुहल्ला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. जिस शुकरी को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है वह कभी पांच बीघा जमीन की मालकिन थी, लेकिन आज उसके पास पांच डिसमिल जमीन भी नहीं बची है.

Deoghar land scam: चर्चित देवघर भूमि घोटाला में धनबाद सीबीआइ की टीम ने गुरुवार की देर रात नामजद आरोपी 80 वर्षीय शुकरी रयान को गिरफ्तार किया है. शुकरी को टीम अपने साथ ले गयी तथा सीबीआइ कोर्ट में पेशी के बाद धनबाद जेल भेज दिया गया. सीबीआइ ने शुकरी को बंधा मुहल्ला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. जिस शुकरी को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है वह कभी पांच बीघा जमीन की मालकिन थी, लेकिन आज उसके पास पांच डिसमिल जमीन भी नहीं बची है.

आंखों से कमजोर व ऊंची सुनने वाली शुकरी दो वक्त के भोजन की मोहताज थी. शुकरी का एक बेटा कांग्रेस राय व बहू है. बेटा मजदूरी करता है तथा बहू दूसरों के घरों में चौका-बर्तन कर घर चलाती है. सरकार से अगर पीएम आवास नहीं मिलता तो शायद शुकरी झोपड़ी में ही गुजर-बसर करती. बहू बताती हैं कि उनके पति वापस सास को छुड़ाने धनबाद तो चले गये हैं, लेकिन इतना पैसा नहीं है कि जमानत दाखिल कर पायें. हमलोगों को कोर्ट-कचहरी की कुछ जानकारी भी नहीं है. मेरी सास अनपढ़ है व टीप निशान लगाती है. राशन कार्ड से कुछ दिनों का राशन से घर चल जायेगा, लेकिन सब्जी व दाल के पैसे तक नहीं है.

भू-माफिया ने सास से टीप लेकर औने-पौने दरों में बेच दी जमीन : बहू

बहू का कहना है कि उनकी सास शुकरी की जमीन को औने-पौने दरों में अवैध रूप से भू-माफिया ने बेच डाला. उनसे सादे कागज पर टीप निशान ले लिया. जिस डीड वाली जमीन की सीबीआइ जांच कर रही है उस जमीन को भी दान-पत्र के कागज पर भू-माफियों ने चार-पांच वर्षों के दौरान शुकरी से टीप-निशान लेकर अवैध तरीके से बेच दिया. शुकरी की डीड वाली जमीन पर बड़े पैमाने पर दान-पत्र के जरिये जमीन को अवैध तरीके से कब्जा भी कर लिया गया है. अभी भी अक्सर लोग उनकी सास से टीप-निशान लेने आते हैं. कुछ दिनों पहले ही शुकरी को सीबीआइ कोर्ट से प्रोविजनल बेल मिला था. बताया जाता है कि सीबीआइ जांच वाली जमीन को दान-पत्र के जरिये खरीद-बिक्री कर चुके भू-माफिया व इसमें लिप्त लोगों पर सीबीआइ अपना शिकंजा धीरे-धीरे कस रही है.

समधी बूढ़ा के नाम भी बना लिये गये थे करोड़ों की जमीन के दस्तावेज

मोहनपुर थाना क्षेत्र के डहुआ गांव के रहनेवाले 75 वर्षीय वृद्ध समधी बूढ़ा के नाम से भी भू-माफियों ने ब्रह्मपुर मौजा में करोड़ों रुपये की जमीन का दस्तावेज बना लिये थे. इस मामले में भी पुलिस केस दर्ज हुआ था. समधी बूढ़ा के पास एक धूर भी जमीन नहीं थी, लेकिन कागज पर वह करोड़ों रुपये की जमीन का मालिक बन चुका था. 2011 में पुलिस की जांच में जब खुलासा हुआ था, तो झोपड़ी में रहने वाले समधी बूढ़ा के घर में सही ढंग से राशन तक नहीं मिला था. भूमि घोटाला उजागर होने के बाद सीबीआइ ने समधी बूढ़ा से भी पूछताछ की थी. टीप निशान देने वाले समधी बूढ़ा ने सीबीआइ को बताया था कि राशन देने के नाम पर भू-माफिया ने उनसे सादा कागज पर टीप निशान लेकर फर्जी कागज बना लिये थे. फर्जी कागज बनाने वाले एक पूर्व मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.

Also Read: कालाधन पर सरकार का फिर से प्रहार, नकली नोट, आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग पर लगेगी लगाम

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel