29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल को बाबा मंदिर का दिया लुक, झारखंड की सांस्कृतिक कलाकृतियों की भी मिलेगी झलक

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट में बन रहे टर्मिनल को बाबा मंदिर का लुक दिया गया है. वहीं, राज्य के विभिन्न सांस्कृतिक कलाकृतियों से यात्रियों को अवगत कराया जायेगा. इस एयरपोर्ट में टेक्निकल के कार्य पूरे हो गये हैं.

Jharkhand News (देवघर) : देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल को बाबा बैद्यनाथ मंदिर का लुक दिया गया है. बेंगलुरु से मंगाये गये फसाड से गुंबज व कलश बनाये गये हैं. टर्मिनल के प्रवेश और निकास दोनों द्वार पर मंदिर का लुक दिया गया है. वहीं, झारखंड की विभिन्न सांस्कृतिक कलाकृतियों को भी टर्मिनल के ऊपर उकेरा जायेगा.

टर्मिनल के अंदर 6 चेक-इन काउंटर व दो लगेज स्कैनर लगा दिये गये हैं. महिला व पुरुष यात्रियों की जांच के लिए अलग से सिक्योरिटी रूम भी तैयार किये गये हैं. यात्रियों की लगेज सुविधा के लिए दो कैरोसाेल भी बनाये गये हैं. पूरे टर्मिनल एरिया को फायर सिक्योरिटी से लैस किया गया है. देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल में अलग से फायर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. टर्मिनल में VIP लाउंज और बिजनेस लाउंज को भी फाइनल टच दे दिया गया है.

ट्रेनिंग के बाद एयरपोर्ट में 8 पुलिस जवानों की तैनाती

सुरक्षा को लेकर DSP व SI समेत कुल 150 झारखंड पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति देवघर एयरपोर्ट में की गयी है. इन पुलिस जवानों को टर्मिनल में चेक-इन काउंटर व स्कैनर से जांच के लिए बेसिक ट्रेनिंग दी गयी है. दो नवंबर से 8 पुलिस जवानों की ड्यूटी एयरपोर्ट में लगा दी गयी है. एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर भी जवान तैनात हैं.

Also Read: Jharkhand News: संताल परगना के खेतों में खड़ी फसलों पर भनभनिया कीट का प्रकोप, किसान हैं परेशान
नवंबर माह के अंत तक काम पूरा करने का लक्ष्य

नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक एयरपोर्ट को हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य है. इसे ध्यान में रखते हुए काम तेजी से चल रहा है. टेक्निकल वर्क पूरे हो चुके हैं. इस महीने तक क्लीयरेंस मिल जाने की उम्मीद है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें