11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में बदमाशों का बढ़ता आतंक, लगातार बढ़ रही हैं छिनतई की घटनाएं

रिटायर्ड बैंक कर्मी को धक्का दिया और उनके कमीज के ऊपरी पॉकेट से 50 हजार रुपये की छिनतई कर भाग गये. कुछ दूर में उसका दूसरा साथी काले रंग की पल्सर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था, जिस पर वह पीछे बैठ गया. इसके बाद दोनों तेज गति में आगे बजरंगी चौक की तरफ भाग निकले.

देवघर नगर थाना क्षेत्र के निजामत हुसैन रोड में केनरा बैंक के समीप बदमाशों ने रिटायर्ड बैंक कर्मी विलियम्स टाउन निवासी जगदीश झा से 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली. यह घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे हुई. घटना के बाद वे तुरंत शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. सूचना मिलते ही नगर थाने से ओडी पदाधिकारी एसआइ ओमप्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच के दौरान आसपास के लोगों ने छिनतई की घटना की पुष्टि की. घटना को लेकर पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक से दोपहर करीब एक बजे 50 हजार रुपये की निकासी कर रिटायर्ड बैंक कर्मी जगदीश झा सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे. उसी क्रम में साथ-साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी बगल से उतर रहा था. उक्त व्यक्ति ने जगदीश को पहले सीढ़ी पर धक्का दिया, तो उन्होंने पेंट के नीचे के पॉकेट से रुपये निकालकर कमीज के ऊपरी पॉकेट में रख लिये. बैंक से निकलने के बाद वे सड़क पार कर सामने बाइक के पास गये व बाइक पर बैठकर गाड़ी स्टार्ट कर ही रहे थे.


रिटायर्ड बैंक कर्मी से “50,000 की छिनतई

इसी बीच मौका पाकर उक्त अज्ञात व्यक्ति ने जगदीश को धक्का दिया और उनके कमीज के ऊपरी पॉकेट से 50 हजार रुपये की छिनतई कर भागने लगे. यह देख जगदीश ने हो-हल्ला भी किया, लेकिन छिनतई करने वाला भी हल्ला करते हुए आगे की तरफ भाग निकला. कुछ दूर में उसका दूसरा साथी काले रंग की पल्सर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था, जिस पर वह पीछे बैठ गया. इसके बाद दोनों तेज गति में आगे बजरंगी चौक की तरफ भाग निकले. पूरा घटनाक्रम घटनास्थल के सामने घड़ी शो-रूम व आभूषण शो-रूम में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ होगा. पुलिस अगर उक्त दोनों शो-रूम की सीसीटीवी जांच करे, तो घटना में काफी कुछ सुराग हाथ लग सकता है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बैंक से पेंशन निकाल कर लौट रहे बुजुर्ग से नौ हजार रुपये छीने

बैंक से पेंशन निकाल कर लौट रहे एक बुजुर्ग से देवघर नगर थानांतर्गत प्राइवेट बस स्टैंड के समीप मंगलवार दोपहर को बदमाशों द्वारा नौ हजार रुपये की छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद उक्त बुजुर्ग व्यक्ति शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. इसके बाद नगर थाने के गश्तीदल-1 उसे लेकर जांच-पड़ताल के लिए घटनास्थल भी गया. जानकारी के मुताबिक, उक्त बुजुर्ग बैंक से अपने पेंशन एकाउंट से नौ हजार रुपये की निकासी कर बस स्टैंड के पास पहुंचे थे, तभी बदमाश ने उनके पॉकेट में हाथ डाल कर रुपये निकाल लिये और भाग गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: देवघर : शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, कहीं छिनतई तो कहीं हुई गाड़ी चोरी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel