23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर डीसी विशाल सागर ने दो महिला एसएचजी को सौंपे 7.50 लाख के चेक, 20 लाभुकों का भी कराया गृह प्रवेश

डीसी ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और पहाड़िया जनजाति की समस्याओं के समाधान करने का निर्देश कर्मियों को दिया. वहीं बीडीओ ने बताया कि ऑन द स्पॉट 13 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये.

सारवां प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत के हरलाडीह गांव में विशेष शिविर का उद्घाटन डीसी विशाल सागर, डीडीसी ताराचंद, प्रमुख फुकनी देवी, जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, बीडीओ रजनीश कुमार व मुखिया खुशबू कुमारी ने किया. वहीं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संत जेलो की छात्राओं और पहाड़िया जनजाति के लोगों और महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज से किया. उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते डीसी ने कहा जिला प्रशासन का लक्ष्य है. हर बच्ची 12वीं तक जरूर पढ़े . इस क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन पहाड़िया जनजाति के कल्याण को लेकर विभिन्न योजनाएं चला रही हैं. डीसी ने कहा कि इसके लिए सीधा संवाद स्थापित कर आपकी समस्या का समाधान कर प्रशासन बदलाव लाना चाहती है. ताकि आपके गांवों को समृद्ध बनाया जा सके. उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया 15 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ जिले की विभिन्न पंचायतों में किया जायेगा. ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने जनजाति परिवारों के विकास को लेकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पहाड़िया जनजाति परिवारों को जागरूक किया. पहाड़िया परिवारों को ऑन द स्पॉट कई योजनाओं का लाभ भी दिया गया. वहीं ग्रामीणों ने अधिकारियों से गांव तक पहुंचने के लिए सड़क की समस्या को हल करने की मांग की.


डीसी ने युवाओं से पढ़ाई पर ध्यान देने व बच्चों को स्कूल भेजने का दिया सुझाव

डीसी ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और पहाड़िया जनजाति की समस्याओं के समाधान करने का निर्देश कर्मियों को दिया. वहीं बीडीओ ने बताया कि ऑन द स्पॉट 13 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये और सात लोगों के नये राशन कार्ड बने. बताया कि पहाड़िया जनजाति गांव में 69 परिवारों में 116 पुरुष और 98 महिलाएं हैं, जिसमें 66 लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. इनमें मतदाताओं की संख्या पुरुष 65 व महिलाएं की संख्या 63 है. इस दौरान 16 लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी, जबकि 171 लोगों के बैंक में खाते खोले गये. पांच बच्चियों को सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ, पांच को लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ दिया गया, साथ ही गांव के 80 लोगों को जॉब कार्ड होने की जानकारी दी. देवघर उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 नवम्बर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा, जिसके तहत जिले के सभी 194 पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान व सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा. युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत व समाज को बेहतर दिशा प्रदान करने में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. आप सभी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और ड्रॉप आउट बच्चों व उनके परिजनों को जागरूक करें .

Also Read: देवघर : बाराकोला में सर्किट हाउस व आयुष्मान हॉस्पिटल के लिए चिह्नित भूमि का डीसी ने किया निरीक्षण, कही ये बात

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel