15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar Airport: अगस्त के अंतिम सप्ताह में देवघर-बेंगलुरु की फ्लाइट, 15 अगस्त से शुरू हो सकती है बुकिंग

देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती है. इसके लिए 15 अगस्त से टिकटों की बिक्री शुरू हो सकती है. देवघर से हर रोज होगी बेंगलुरु की फ्लाइट होगी. दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट को लेकर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया से बात की है.

Deoghar Airport: अगस्त के अंतिम सप्ताह से ही देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट (Deoghar to Bangalore flights) शुरू होने की संभावना है. स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के दिन देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हाे सकती है. इंडिगो दिल्ली के तर्ज पर देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट की सेवा हर दिन दे सकती है.

गोड्डा सांसद ने इंडिगो एमडी से की बात

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया से देवघर से बैंगलुरु की फ्लाइट सेवा जल्द चालू करने को वार्ता की. इस दौरान सांसद डॉ दुबे ने सुझाव दिया कि संताल परगना समेत गिरिडीह, भागलपुर, बांका और जमुई इलाके बड़ी संख्या में छात्र, इंजीनियर और कामगार बैंगलुरु में रहते हैं. देवघर से बैंगलुरु फ्लाइट की सेवा चालू होने से लोगों को सुविधा हो जायेगी व एयरलांइस कंपनी को भी फायदा होगा. इंडिगो ने सांसद के सुझाव पर देवघर से बैंगलुरु की सेवा जल्द चालू करने को तैयार हो गयी है. इसके तहत दिल्ली से आने वाली एक ही फ्लाइट देवघर से वापस बैंगलुरु जायेगी. नयी सेवा में दिल्ली से फ्लाइट आने का समय बदल जायेगा.

Also Read: देवघर एयरपोर्ट के बाद बोकारो और दुमका से भी जल्द उड़ेगी विमान, नागर विमानन मंत्री ने दिये संकेत

तीसरी फ्लाइट होगी शुरू

सितंबर से देवघर एयरपोर्ट से तीसरी फ्लाइट शुरू हो सकती है. तीसरी फ्लाइट देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट चालू हो सकती हैं. इंडिगो ने शुरुआत में देवघर से दिल्ली, बेंगलुरु व मंबई की फ्लाइट का प्रस्ताव डीजीसीए व मिनिट्री ऑफ सिविल एविएशन को भेजी थी, इसमें दिल्ली की फ्लाइट का स्लॉट 30 जुलाई से मिल गया, लेकिन बेंगलुरु व मुंबई का स्लॉट नहीं मिल पाया था. अब मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविशन सितंबर में देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट का स्लॉट देने को तैयार हो गयी है. सितंबर में देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट का स्लॉट इंडिगो को मिल जायेगा, जिसके बाद अगस्त में इंडिगो की वेबसाइट में देवघर-बेंगलुरु फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा व टिकटों की बुकिंग शुरू हो जायेगी. बताया जाता है कि इंडिगो की 180 सीटर वाली देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी व यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इस फ्लाइट की फ्रिकेंसवी बढ़ायी जा सकती है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel