28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली में डेंगू का कहर, टूटा 2015 का रिकॉर्ड, 13 नवंबर तक सामने आए 5,277 मामले

Dengue Cases in Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है और इस बार रिकार्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष दिल्ली में डेंगू के 5277 मामले सामने आए हैं. वहीं, एक सप्ताह में 2569 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है.

Dengue Cases in Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है और इस बार रिकार्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष दिल्ली में डेंगू के 5277 मामले सामने आए हैं. वहीं, एक सप्ताह में 2569 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. डेंगू के आंकड़ों पर गौर करे तो इस बार राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू का डंक फिलहाल बेकाबू होता दिख रहा है.

दिल्ली सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम कोशिशों के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही दिल्ली में डेंगू के मामलों का छह साल यानि वर्ष 2015 का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो, साल 2016 में 4431 मामले, साल 2017 में 4726 मामले, साल 2018 में 2798 मामले, साल 2019 में 2036 मामले और साल 2020 में 1072 डेंगू के कुल मामले दर्ज किए गए थे.

वहीं, इस वर्ष दिल्ली में अब तक कुल डेंगू के 5277 मामले सामने आए है और 9 मौतें दर्ज हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 13 नवंबर तक डेंगू के 5,277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) द्वारा सोमवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में 13 नवंबर तक 5,277 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2015 के बाद से एक साल में सबसे ज्यादा मामले हैं.

साथ ही इस वर्ष अब तक मलेरिया के 166 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 1612 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 1573 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 518 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) क्षेत्र में 59, दिल्ली कैंट में 80 मरीज तो वहीं 1420 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है.

बता दें कि डेंगू के मच्छर साफ और स्थिर पानी में पैदा होते हैं. जबकि, मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में भी पनपते हैं. डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छर ज्यादा दूर तक नहीं जा पाते हैं. हालांकि, जमा पानी के पचास मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी हो सकती है. डेंगू से संक्रमित होने पर प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है. डेंगू बुखार आने पर सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होने लगता है. वहीं, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, कमजोरी, भूख न लगना, गले में दर्द भी होता है.

Also Read: Vasooli Case: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें