25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में सियासी बवाल, अमित शाह के घर पर प्रदर्शन से पहले पुलिस ने AAP नेता राघव चड्ढा को लिया हिरासत में

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के बीच सियासी खींचतान जारी है. आप नेता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को रविवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर पर आप के प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया गया.

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के बीच सियासी खींचतान जारी है. आप नेता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को रविवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर पर आप के प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया गया. बता दें कि इससे पहले राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया.

बता दें कि AAP नेता राघव चड्ढा ने NDMC द्वारा कथित तौर पर फंड के दुरुपयोग के खिलाफ आज केंद्रीय गृह मंत्री के निवास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी जिसे दिल्ली पुलिस ने ठुकरा दिया था. वहीं शनिवार भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए आप विधायक अतिशी ने कहा था कि, पुलिस के संरक्षण में भाजपाके गुंडों को भेजकर मनीष सिसोदिया के घर पर हमला कराया है. जिस वक्त यह हमला किया उस वक्त मनीष सिसोदिया घर पर नहीं थे.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: रोप वे से सीधे कर सकेंगे राम लला के दर्शन, योगी सरकार अयोध्या को सवांरने का बना रही 1200 करोड़ का मास्टर प्लान

बता दें कि भाजपा और आप में किसान आंदोलन और NDMC द्वारा कथित तौर पर फंड के दुरुपयोग को लेकर ठनी हुई है. एक तरफ भाजपा नेता सीएम केजरीवाल के घर पर धरना दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आप ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा के दबाव में सीएम को नजरबंद कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें