15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया के बयान पर बोले संबित पात्रा, भ्रष्टाचारी कभी नहीं कहता, वह भ्रष्ट है

Delhi Excise Policy: शराब घोटाले में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेशी के लिए आज सीबीआई के दफ्तर पहुंचे. जहां उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई.

Delhi Excise Policy: दिल्ली में शराब घोटाले में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेशी के लिए आज सीबीआई के दफ्तर पहुंचे. जहां उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई. मीडिया से बातचीत के दौरान सिसोदिया ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उन पर आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने का दबाव बनाया गया. मनीष सिसोदिया के दावों पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने उनपर पलटवार किया है.

सिसोदिया पर संबित पात्रा का निशाना

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodi) पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आपने कभी किसी भ्रष्ट व्यक्ति को पूछताछ के बाद बाहर आते देखा है और उसने स्वीकार किया है कि वह भ्रष्ट था तथा इसके लिए वह माफी मांगें? यह ऑपरेशन असहयोग है. संबित पात्रा ने कहा कि हमें नहीं पता कि सवाल क्या थे, लेकिन सामान्य ज्ञान के अनुसार उनसे पूछा गया होगा कि उन्होंने आबकारी नीति वापस क्यों ली. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई (CBI) कार्यालय में यह पूछा जाता कि उन्होंने ऐसी नीति क्यों बनाई, जिसे कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली और फिर उन्होंने 144 करोड़ रुपये ठेकेदारों को माफ क्यों किया, जो उनके दोस्त थे?


सारा केस फर्जी: मनीष सिसोदिया

सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलने के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सारा केस फर्जी है. यह सारा खेल ऑपरेशन लोटस को कामयाब बनाने के लिए हो रहा है. बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सुबह 11 बजे समन किया था. दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर से निकलते ही पार्टी समर्थक उनकी कार के आसपास जमा हो गए. इस दौरान सिसोदिया को तिरंगा लहराते हुए देखा गया. जबकि, उनके समर्थकों ने भगत सिंह और अंबेडकर का पोस्टर लिए हुए थे.

Also Read: Delhi: अरविंद केजरीवाल के बयान पर बोले भगत सिंह के रिश्तेदार, अपराधियों की तुलना शहीदों से क्यों?

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel