Delhi assembly election 2020 live chunav results: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घर से निकलकर पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं. वे यहीं से चुनाव परिणाम पर नजर रखेंगे.
केजरीवाल के पहुंचने के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी वहां पहुंचे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता भी दफ्तर में जश्न मनाने के मूड में नजर आ रहे हैं.

आम आदमी पार्टी का दफ्तर सफेद और नीले गुब्बारों से सजाया गया. सुबह अरविंद केजरीवाल के घर पर भी भारी भीड़ नजर आ रही थी. केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे जीत का जश्न मनाते वक्त पटाखे ना जलाएं. इससे प्रदूषण फैलता है.
फिलहाल अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं.