Darbhanga News: मांगों पर की गयी कार्रवाई की तीन दिन के अंदर जानकारी देगा विश्वविद्यालय

Darbhanga News:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की मांगों पर उसके प्रतिनिधि मंडल के साथ लनामिवि प्रशासन ने वार्ता की.
Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की मांगों पर उसके प्रतिनिधि मंडल के साथ लनामिवि प्रशासन ने वार्ता की. वार्ता के बाद विवि की ओर से समझौता पत्र जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि सभी बिन्दुओं पर नियमानुकूल कार्रवाई के लिये संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है. की जाने वाली कार्रवाई से संगठन के प्रतिनिधि मंडल को तीन दिनों के अन्दर बिन्दुवार अवगत कर दिया जायेगा. संगठन की मांग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के त्वरित एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिये हर जिले में सेमिनार का आयोजन, सभी कालेज में जरूरत के अनुसार आधारभूत संरचना निर्माण, कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं के लिये मूलभूत सुविधा, कालेजों के बंद पड़े छात्रावासों को शीघ्र चालू करना, सभी कालेजों में कम-से-कम एक-एक व्यवसायिक विषयों की पढाई, साइकिल स्टैण्ड का निर्माण, महिला कालेज में परिचय-पत्र अनिवार्य, परिसर में सीसीटीवी, विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शोध छात्रों के लिये छात्रवृति एवं छात्रावास की व्यवस्था आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










