WPL 2026: दीप्ति शर्मा की मेहनत बेकार, ग्रेस हैरिस ने 40 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच

नादिन डी क्लर्क, Pic- PTI
WPL 2026: Navi Mumbai में खेले गए WPL मैच में RCB ने UP Warriorz को 9 विकेट से हराया. ग्रेस हैरिस (85) और स्मृति मंधाना (47*) ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े. इससे पहले UPW ने दीप्ति शर्मा (45*) और डिएंड्रा डॉटिन की मदद से 143/5 का स्कोर बनाया था. RCB की यह लगातार दूसरी जीत है.
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में सोमवार की शाम आरसीबी (RCB) के फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रही. नवी मुंबई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत की सबसे बड़ी वजह रहीं ग्रेस हैरिस (Grace Harris) और कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana). ग्रेस हैरिस ने ऐसी तूफानी बैटिंग की कि यूपी के बॉलर्स बस देखते रह गए. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. यूपी ने पहले खेलते हुए जैसे-तैसे 143 रन बनाए थे, जिसे आरसीबी ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया. यह आरसीबी की लगातार दूसरी जीत है, जबकि यूपी वॉरियर्स को लगातार दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है.
ग्रेस हैरिस और स्मृति का कोहराम
144 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम शुरू से ही अलग मूड में थी. ग्रेस हैरिस ने आते ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने यूपी की स्टार बॉलर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के पहले ही ओवर में दो चौके लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए. दूसरी तरफ कप्तान स्मृति मंधाना ने भी उनका बखूबी साथ दिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रनों की बड़ी साझेदारी की. ग्रेस हैरिस ने सिर्फ 40 गेंदों में 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीं, स्मृति मंधाना 47 रन बनाकर नाबाद लौटीं. इन दोनों की बैटिंग के आगे यूपी का हर दांव फेल हो गया और आरसीबी ने 12.1 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया.
एक ओवर में 32 रन और मैच का पासा पलटा
मैच का सबसे रोमांचक पल पावरप्ले का आखिरी ओवर था. यूपी की तरफ से डिएंड्रा डोटिन बॉलिंग करने आईं और सामने थीं ग्रेस हैरिस. इस ओवर में ग्रेस ने डोटिन की जमकर धुनाई की. उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और तीन चौके जड़े. डोटिन ने दबाव में आकर एक नो-बॉल और एक वाइड भी फेंकी. कुल मिलाकर इस एक ओवर में 32 रन बने, जो डब्ल्यूपीएल के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर बन गया. इसी ओवर में ग्रेस ने सिर्फ 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली. इस ओवर ने मैच को पूरी तरह से आरसीबी की झोली में डाल दिया.
यूपी वॉरियर्स की बेहद खराब शुरुआत
इससे पहले, जब यूपी वॉरियर्स बैटिंग करने उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. आरसीबी की कसी हुई बॉलिंग के सामने यूपी के बैटर्स टिक नहीं पाए. पावरप्ले खत्म होते-होते टीम का स्कोर 36 रन पर एक विकेट था. लेकिन इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई. टीम ने सिर्फ 8 गेंदों के अंदर अपने 4 विकेट गंवा दिए. किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत और कप्तान एलिसा हीली कुछ खास नहीं कर पाईं. देखते ही देखते यूपी का स्कोर 50 रन पर 5 विकेट हो गया. ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी.
दीप्ति और डोटिन ने बचाई लाज
जब यूपी की टीम मुश्किल में थी, तब दीप्ति शर्मा और डिएंड्रा डोटिन ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी की. दोनों ने पहले संभलकर खेला और फिर आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे. 16 ओवर तक स्कोर 100 रन के आसपास था, लेकिन आखिरी 4 ओवरों में इन दोनों ने गियर बदला और 43 रन ठोक दिए. दीप्ति ने 35 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं डोटिन ने 40 रनों की पारी खेली. इनकी बदौलत ही यूपी की टीम 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.
RCB के बॉलर्स का शानदार प्रदर्शन
इस मैच में सिर्फ आरसीबी के बैटर्स ही नहीं, बल्कि बॉलर्स ने भी कमाल किया. लॉरेन बेल ने शुरू में दबाव बनाया, जिसका फायदा बाद में स्पिनर्स को मिला. श्रेयंका पाटिल और नादिन डी क्लर्क ने यूपी की कमर तोड़ दी. दोनों ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. लॉरेन बेल ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट लिया और उनका इकॉनमी रेट सबसे शानदार रहा. हालांकि, शिखा पांडे यूपी की तरफ से एकमात्र विकेट लेने वाली बॉलर रहीं, जिन्होंने ग्रेस हैरिस को आउट किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: 3 बॉल में तीन विकेट, फिर भी हैट्रिक नहीं, जानें RCB और यूपी वॉरियर्स मैच का रोमांचक ड्रामा
T20 World Cup 2026: भारत में कोई खतरा नहीं, ICC ने बांग्लादेश के दावे की हवा निकाली
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




