ePaper

WPL 2026: श्रेयंका के पंजे में फंसा गुजरात, RCB ने दी करारी मात, जानें मैच में क्या हुआ?

16 Jan, 2026 11:37 pm
विज्ञापन
WPL 2026 RCB vs GG

WPL 2026 में RCB ने गुजरात को दी मात, Pic- Social Media/WPL

WPL 2026: आरसीबी का विजय रथ जारी है. नवी मुंबई में खेले गए मैच में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 32 रनों से हरा दिया. श्रेयंका पाटिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, जबकि राधा यादव ने 66 रनों की पारी खेली. गुजरात की टीम 183 रनों के जवाब में 150 पर ही सिमट गई.

विज्ञापन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) में अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है. शुक्रवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में RCB ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 32 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के हीरो रही युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) और ऑलराउंडर राधा यादव (Radha Yadav). जहां राधा ने मुश्किल वक्त में टीम को संभाला, वहीं श्रेयंका ने अपनी फिरकी के जाल में गुजरात के बल्लेबाजों को ऐसा फंसाया कि वे पूरा मैच ही नहीं खेल पाए. गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो उन पर ही भारी पड़ गया. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 18.5 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई.

श्रेयंका पाटिल का पंजा

इस मैच में अगर किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, तो वह हैं श्रेयंका पाटिल. जब गुजरात की टीम 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो आरसीबी के गेंदबाजों ने उन पर कड़ा प्रहार किया. श्रेयंका ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज 3.5 ओवर में 5 विकेट झटक लिए. उनकी गेंदों को समझ पाना गुजरात के बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ. श्रेयंका के अलावा तेज गेंदबाज लौरेन बेल ने भी शानदार साथ दिया और तीन विकेट अपने नाम किए. अरुंधति रेड्डी और नादिन डि क्लार्क को भी एक-एक सफलता मिली. इन गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के कारण गुजरात की टीम कभी भी मैच जीतने की स्थिति में नहीं दिख पाई.

गुजरात के बल्लेबाजों ने किया निराश

इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत और अंत दोनों खराब रहे. टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका. टीम के लिए भारती फुलमाली ने थोड़ा संघर्ष किया और सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. उनके अलावा बेथ मूनी ने 27 रनों का योगदान दिया, लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकीं. अंत में तनुजा कंवर ने 21 रन बनाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. लगातार विकेट गिरने के कारण दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 150 रनों पर ढेर हो गई. बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन ने गुजरात के डगआउट में चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

राधा और ऋचा ने संभाली आरसीबी की नैया

इससे पहले आरसीबी की बल्लेबाजी की शुरुआत भी डगमगा गई थी. स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस कुछ खास नहीं कर पाईं. दयालन हेमलता भी सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उस वक्त लग रहा था कि आरसीबी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन फिर राधा यादव और ऋचा घोष ने मोर्चा संभाला. राधा यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 47 गेंदों में 66 रन ठोक दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. ऋचा घोष ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 28 गेंदों में 44 रन बनाए. इन दोनों की साझेदारी की बदौलत ही आरसीबी 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर RCB

इस धमाकेदार जीत के साथ RCB ने टूर्नामेंट में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. इससे पहले टीम ने यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीमों को धूल चटाई थी. इस प्रदर्शन के साथ RCB प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. वहीं, दूसरी तरफ इस हार के बाद गुजरात जायंट्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गई है. आरसीबी की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि इस सीजन में उन्हें रोकना दूसरी टीमों के लिए आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: चोटिल सुंदर टी20 टीम से बाहर, लगभग 2 साल बाद अय्यर की वापसी, इस गेंदबाज को भी मिला मौका

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में होगा सीरीज का फैसला, जानिए कब और कहां देख सकेंगे टीम इंडिया की टक्कर?

कभी-कभी दिन आपका होता है, WPL 2026 में यूपी की पहली जीत के बाद हरलीन देओल का बड़ा बयान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें