ePaper

WPL 2025, MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर दर्ज की पहली जीत

15 Feb, 2025 11:24 pm
विज्ञापन
WPL 2025, MI vs DC

WPL 2025, MI vs DC

WPL 2025, MI vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ, जब दिल्ली को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे.

विज्ञापन

WPL 2025, MI vs DC: शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई. टीम 19.1 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 80 रन नटालिया साइवर ब्रंट ने बनाए. उन्होंने 59 गेंद पर 13 चौके लगाए.

हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद पर 42 रन बनाए

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंद पर शानदार 42 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. दिल्ली की ओर से सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. शिखा पांडेय ने दो विकेट चटकाए. एलिसा केप्सी और मीनू मनी को एक-एक सफलता मिली.

WPL 2025: चोटिल श्रेयांका पाटिल की जगह स्नेह राणा आरसीबी की टीम में, नीलामी में थीं अनसोल्ड

शेफाली वर्मा ने खेली शानदार पारी

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत शानदार रही. पावर प्ले में टीम ने 60 रन बनाए और अपना पहला विकेट छठे ओवर में गंवाया. शेफाली वर्मा शानदार 43 रन बनाकर आउट हो गईं. शेफाली ने 18 गेंद का सामना किया और 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

आखिरी गेंद पर दिल्ली ने जीता मुकाबला

शेफाली अपनी टीम की टॉस स्कोरर रहीं. उनके बाद निकी प्रसाद ने 33 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. दिल्ली को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी और राधा यादव और अरुंधती रेड्डी ने आखिरी गेंद पर दो रन दौड़कर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट चटकाए. शबनम इसमाइल, एस सजना और साइवर ब्रंट को एक-एक सफलता मिली.

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें