Women T20 World Cup: पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद भारत बाहर, न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

PAK vs NZ: New Zealand's Fran Jonas celebrates with Teammates.
Women T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है. 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 56 के स्कोर पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की हार के कारण भारत भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
Women T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की हार की वजह से भारतीय टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. ग्रुप ए से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सफर यहीं समाप्त हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 110 के स्कोर पर सिमट गई. लेकिन इस टीम ने पाकिस्तान को भी 56 के स्कोर पर ढेर कर दिया और शानदार जीत दर्ज कर ली.
Women T20 World Cup: पाकिस्तान को मिला था 111 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पावर प्ले के दौरान अपने कोई भी विकेट नहीं गंवाए. पावर प्ले में टीम ने 39 रन बनाए. लेकिन इसके बाद टीम के रनों की रफ्तार कम होती गई और विकेट भी गिरते गए. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज नाशरा संधू ने तीन विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के रनों की गति पर ब्रेक लगा दिया. पाकिस्तान के लिए यह लक्ष्य काफी छोटा लग रहा था.
INDW vs AUSW: LBW होने के बाद भी कैसे बच गईं Phoebe Litchfield, थर्ड अंपायर ने क्यों बदला फैसला
INDW vs AUSW: आखिरी ओवर में हरमनप्रीत कौर ने ये क्या कर दिया, हो रही है आलोचना
Womens T20 World Cup: पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान अगर इस लक्ष्य को 10.4 ओवर में हासिल कर लेता तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ कर जाता. वहीं 10.4 ओवर के बाद पाकिस्तान की जीत का मतलब था कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाता. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, पाकिस्तान खुद तो बाहर हुआ ही, उसकी हार की वजह से टीम इंडिया को भी बाहर होना पड़ा. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर नकेल कसा और उन्हें खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी.
Womens T20 World Cup: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बोलबाला
न्यूजीलैंड ने दिखा दिया कि एक छोटे से कुल का बचाव कैसे किया जाता है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने सबसे अधिक 21 रन बनाए. उसके बाद सलामी बल्लेबाज मुशीबा अली के बल्ले से 15 रन निकले. इन दोनों के अलावा कोई भी और बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े को नहीं छू पाया. सबसे शर्मनाक बात यह रही कि पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे. पूरी टीम 11.4 ओवर में 56 के स्कोर पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 54 रनों से जीत लिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




