ePaper

Video: कौन जीतेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप? दिग्गजों के जवाब सुन हैरान रह जाएंगे आप

19 Dec, 2025 4:28 pm
विज्ञापन
Former Cricketer on T20 World Cup 2026

Former Cricketer on T20 World Cup 2026, Pic- Social Media (X)

Who Will Win T20 World Cup 2026: भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अभी 50 दिन का समय बाकी है. इस वर्ल्ड कप के आगाज से पहले कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी राय दी है. उन्होंने वर्ल्ड कप कौन जीतेगी, इस सवाल का जवाब दिया है.

विज्ञापन

Who Will Win T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का संयुक्त रुप से आयोजन कर रहे हैं. 7 फरवरी से शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 50 दिन का समय बाकी है. लेकिन इस वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही पूर्व क्रिकेटर्स ने अपने-अपने पसंदीदा टीम का चयन भी कर लिया है और यह भी बताया है कि कौन जीतेगा 2026 का टी20 वर्ल्ड कप? 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर दिग्गजों की राय

टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अभी भी 50 दिन का समय बाकी है. लेकिन अभी से क्रिकेट के कई दिग्गजों ने अपनी-अपनी पसंद बता दी है. एक इवेंट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 वर्ल्ड कप 2026 कौन जीतेगा. इस सवाल के जवाब में कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी. इसपर एक खिलाड़ी कहते हुए नजर आते हैं कि भारत पर होम कंडीशन का प्रेशर होगा लेकिन वह चाहेंगे की भारत जीते. 

इसके बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपना जवाब बताते हैं. कार्तिक मजाकिया अंदाज में बोलते हैं यूएसए… जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. तब ही एक आवाज आती है यूएई. इसके बाद मोईन अली (Moeen Ali) भी अपना मत बताते हैं, जिसमें वह कहते है कि उनको लगता है ऑस्ट्रेलिया इस बार जीतेगी. अंत में बारी आती है श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की वह भी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. 

मैथ्यूज कहते है कि उनको लगता है जैसै 2011 वर्ल्ड कप के समय भारत और श्रीलंका ने संयुक्त रुप से 50-50 वर्ल्ड कप होस्ट किया था और दोनों देश फाइनल में पहुंचे थे, वैसे ही इस बार भी होगा. भारत और श्रीलंका फाइनल में जाएंगे लेकिन रिजल्ट अलग रहेगा. एंजेलो मैथ्यूज आगे बोलते हैं कि इस बार भारत की जगह श्रीलंका फाइनल में जीतेगा. 

चार ग्रुप में बांटी 20 टीमें

2026 का टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरु हो रहा है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीम में हिस्सा ले रही हैं. सभी 20 टीमों को चार ग्रुप के अंतर बांटा गया है. हर एक ग्रुप में पांच टीमें हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड्स हैं. इसके बाद ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ओमान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड हैं. इसके बाद ग्रुप सी में इंग्लैंड, बांग्लादेश, नेपाल, वेस्टइंडीज और इटली हैं. वहीं ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल में 8 मार्च को खेला जाएगा. 

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है. इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड्स है. इसमें भारत पहले यूएई के खिलाफ 7 फरवरी को मुंबई में खेलेगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ दिल्ली में खेला जाएगा. जिसके बाद होगा भारत और पाकिस्तान  के बीच महा मुकाबला, जो 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. इसके बाद इस लीग स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया नीदरलैंड्स के खिलाफ 18 फरवरी को खेलेगी.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 5th T20: अहमदाबाद में कैसा है मौसम का मिजाज, क्या पिच से बल्लेबाजों को मिलेगी मदद? जानें सबकुछ

कब और कहां देखें IND vs SA आखिरी टी20 मैच, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

कोच से ज्यादा टीम के… कपिल देव ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर दिया दो टूक बयान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें