23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब अनुष्का शर्मा ने की धौनी की तारीफ, कहा – आप धैर्य और साहस का जीवंत उदाहरण हो…

दो अप्रैल 2011 को खेले गए फाइन मुकाबले में विराट कोहली के आउट होने के बाद महेन्द्र सिंह धौनी बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए थें. धौनी के युवराज से पहले बल्लेबाजी करने का फैसले से सभी कोई हैरान था

दो अप्रैल…ये वो तारीख है जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में अमर है. ये वो दिन है जब टीम इंडिया ने एमएस धौनी की कप्तानी में इतिहास रच दिया था. साल 2011 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. भारत ने 28 साल बाद विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा किया था. वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल में 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की शानदार 91 रनों की पारी और लगाया विजयी छक्का भला कौन भूल सकता है.

दो अप्रैल 2011 को खेले गए फाइन मुकाबले में विराट कोहली के आउट होने के बाद महेन्द्र सिंह धौनी बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए थें. धौनी के युवराज से पहले बल्लेबाजी करने का फैसले से सभी कोई हैरान था पर धौनी ने ना सिर्फ मुश्किल घड़ी में टीम का नेतृत्व किया बल्कि 91शनदार पारी खेल कर खिताब भी दिलाया. धौनी के इस फैसले पर बॉलीवुड स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी रिऐक्शन देते हुए उनकी तारीफ की थी.

Also Read: सुरेश रैना ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लगायी गुहार, मदद के लिए यूं आगे आये सोनू सूद
जब अनुष्का शर्मा ने की धौनी की तारीफ

अनुष्का शर्मा उन लोगों में से एक थीं, जो धोनी के इस फैसले से प्रभावित थीं और उन्होंने भारत के कप्तान काफी सराहना भी की थी. विश्व कप जीत के बाद अनुष्का ट्विटर पर लिखा था कि कैप्टन धोनी! मैं नम्रता और स्पोर्ट्समैनशिप के लिए सलाम करती हूं …… आप कुछ और है !!! धैर्य और शक्ति का जीवंत उदाहरण हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री को तब विराट कोहली से मिलना नहीं हुआ था पर उनके ट्वीट्स ने संकेत दिया था कि वह हमेशा खेल की प्रशंसक थी.

बता दें कि अनुष्का पहली बार 2013 में विराट से मिलीं और उन्होंने 2017 में शादी भी कर ली. 2011 के विश्व कप जीत के 8 साल बाद, कोहली ने विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया, जबकि धोनी उनके कप्तानी में खेले. धोनी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और केवल आईपीएल खेलते हैं. कोहली के लिए, वह हर फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करते हैं. चूंकि बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को उनके साथ यात्रा करने की अनुमति देता है, इसलिए अनुष्का को अक्सर भारतीय कप्तान के साथ देखा जाता है. वह और अन्य खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बायो-बबल का हिस्सा थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel