15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या होता अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी लड़की होते, कुछ ऐसी होती धौनी और कोहली की अदाएं

युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें युवराज ने सभी खिलाड़ियों की लड़की वाली तस्वीरें शेयर साझा की है

क्या कभी आपनें सोचा है अगर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लड़की होते तो कैसे दिखाई पड़ते, कौन सा क्रिकेटर ज्यादा सुंदर होता. इसी उलझन को खत्म किया भारत के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर युवराज सिंह ने. दरअसल युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें युवराज ने सभी खिलाड़ियों की लड़की वाली तस्वीरें शेयर किया.

जिसमें भारतीय टीम के मौजूदा सभी खिलाड़ी उस लिस्ट में शामिल हैं. इसमें सबसे पहले स्थान पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, उसके बाद विराट कोहली, शिखर धवन, के एल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पाण्ड्या, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, युजवेन्द्र चहल, रविचन्द्रन अश्विन और अंतिम में जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.

View this post on Instagram

Who will you select as your 👯‍♀️ girlfriend’? 🤔🤣 I will reply tomorrow 🤪

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आप इनमें से किसे अपनी गर्ल फ्रेंड के रूप में चुनेंगे, इस तरह के पोस्ट करने के बाद कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरभजन सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि मैं भुवनेश्वर को इसके लिए चुनूंगा. आशीष नेहरा ने भी भुवनेश्वर कुमार को चुना है, जैसे ही उन्होंने ये कमेन्ट किया युवी की पत्नी हेजलकीच ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कौन सा भुवी है और कौन रोहित.

युजवेन्द्र चहल ने भी इस पोस्ट पर युवराज की खींचाई करते हुए कहते हैं लगता है आप इस लिस्ट में अपनी भी तस्वीरें चाहते थे. युवराज के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग इनमें से भुवनेश्वर कुमार को ही पसंद कर रहे हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इससे अलग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा को उनकी लड़की वाली तस्वीरें शेयर कर उनको ट्रोल किया था. इसी दौरान एक ट्विटर यूजर ने उनकी भी तस्वीर शेयर कर उनको ट्रोल किया था. हालांकि चहल ने उस वक्त उस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन फैंस उनको खूब ट्रोल किया था. गौरतलब है कि कोरोना वायरस ब्रेक कारण अभी खेल की सारी गतिविधियां बंद पड़ी हैं, इस वजह से सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रह रहे हैं.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel