13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIVO IPL 2021 schedule : नौ अप्रैल को मुंबई और RCB के मैच से होगा आगाज, देखें पूरा कार्यक्रम

VIVO IPL 2021: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शिड्‌यूल से संबंधित जानकारी आज जारी की. आईपीएल का शुभांरभ नौ अप्रैल से होगा. पहले मैच का आयोजन चेन्नई में किया जा रहा है जिसमें वर्तमान चैंपियन मुंबई और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा.

VIVO IPL 2021 schedule announced : IPL की गवर्निंग कौंसिल ने आज आईपीएल 2021का शिड्‌यूल जारी कर दिया है. ध्यान देने वाली बात यह कि लगभग दो बाद आईपीएल का आयोजन देश में हो रहा है. कोरोना के बाद आईपीएल का आयोजन नहीं पाया था और पिछले साल देर से आयोजन हुआ भी तो यूएई में.

पहला मुकाबला मुंबई और आरसीबी के बीच

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शिड्‌यूल से संबंधित जानकारी आज जारी की. आईपीएल का शुभांरभ नौ अप्रैल से होगा. पहले मैच का आयोजन चेन्नई में किया जा रहा है जिसमें वर्तमान चैंपियन मुंबई और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा.

पूरा शिड्‌यूल देखने के लिए क्लिक करें-

Undefined
Vivo ipl 2021 schedule : नौ अप्रैल को मुंबई और rcb के मैच से होगा आगाज, देखें पूरा कार्यक्रम 3
होम टाउन में नहीं खेल पायेगी टीम

इस वर्ष आईपीएल के मैच अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेला जायेगा. अहमदाबाद में आईपील का प्लेऑफ सहित फाइनल खेला जायेगा. आईपीएल का फाइनल 30 मई को खेला जायेगा. सभी टीम लीग स्टेज में चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू में 10-10 मैच खेलेंगी. वहीं अहमदाबाद और दिल्ली में आठ-आठ मैच होंगे. इस बार के आईपीएल की खासियत यह है कि सभी टीमें अपने होम टाउन में मैच नहीं खेलेंगी, उन्हें न्यूट्रल वेन्यू में मैच खेलना होगा. इस साल लीग स्टेज में 56 मैच खेले जायेंगे.

Also Read: Priyanka Gandhi अब से कुछ देर में करेंगी किसान महापंचायत को संबोधित, ये है रणनीति 11 डबल हेडर मैच होंगे

कुल 11 डबल हेडर मैच होंगे. यानी एक दिन में दो मैच खेले जायेंगे, जिसमें दोपहर 3.30 से और शाम को 7.30 से मैच खेला जायेगा. लीग स्टेज में कुल 6 में से चार जगहों पर सभी टीमें खेलेंगी.

आईपीएल के सफल आयोजन को लेकर BCCI आश्वस्त

पिछले साल यूएई में आईपीएल का सफल आयोजन करने के बाद बीसीसीआई को यह भरोसा है कि वह देश में भी आईपीएल का सफल आयोजन करेगा. सबकुछ सुरक्षित होगा और दर्शकों को मैच का आनंद भी आयेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel