14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली के कप्तानी विवाद पर मांजरेकर ने चयन समिति के अध्यक्ष से मांगा जवाब, गांगुली पर कही बड़ी बात

आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान के बाद विराट कोहली ने टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और एक महीने बाद उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया गया. इस बात पर विवाद छिड़ गया है. अब पूर्व चयनकर्ता संजय मांजरेकर ने इस पूरे मामले पर चयनसमिति अध्यक्ष से जवाब मांगा है.

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को विराट कोहली द्वारा उनकी सफेद गेंद की कप्तानी पर की गयी विवादास्पद टिप्पणी को स्पष्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह चयन समिति के अध्यक्ष का काम है. मांजरेकर ने अपनी बात रिकी पोंटिंग के उदाहरण से स्पष्ट की.

विराट कोहली ने पिछले दिनों अपनी सफेद गेंद की कप्तानी पर टिप्पणी की थी. दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम के प्रस्थान से पहले भारतीय क्रिकेट में एक तूफान खड़ा हो गया. विराट कोहली के बयान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासकों के बीच एक अंतर्निहित तनाव को उजागर किया.

Also Read: IND vs SA: विदेशी पिचों पर रन बनाने में ‘किंग’ हैं विराट कोहली, साउथ अफ्रीका में भी बल्ले से खूब बरसे हैं रन

कोहली द्वारा की गयी तीखी टिप्पणियों पर टाइम्स नाउ से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि तीन प्रारूपों के लिए भारतीय टीम के लिए तीन अलग-अलग कप्तानों का न होना हमेशा अतार्किक था. उन्होंने महसूस किया कि इस बारे में बातचीत चयनकर्ताओं के अध्यक्ष और कोहली के बीच होनी चाहिए. तीन प्रारूपों के लिए तीन अलग-अलग कप्तान एक आदर्श परिदृश्य नहीं है. लेकिन अगर आपके पास कोई विकल्प नहीं बचा है और वह तीन टीमों में से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने वाला है, तो ऐसा ही हो.

उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट प्रशासन का एक बहुत महत्वपूर्ण सदस्य चयन समिति का अध्यक्ष है. उन्हें वह ध्यान नहीं मिला जिसके वह हकदार हैं. मांजरेकर ने टाइम्स नाऊ से कहा कि इसलिए मुझे नहीं पता कि सार्वजनिक रूप से बातचीत क्यों होनी चाहिए या बीसीसीआई के अध्यक्ष द्वारा कोई बयान दिया जाना चाहिए था. जबकि वास्तव में यह चयन समिति के अध्यक्ष का काम है.

Also Read: Virat Kohli vs BCCI: विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने पर नाराज हैं युवा क्रिकेटर्स

उन्होंने उस क्षण को याद करते हुए कहा कि जब पोंटिंग को कप्तानी से हटा दिया गया था तब ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं के तत्कालीन अध्यक्ष ने पूरी बात स्पष्ट कर दी थी. मांजरेकर की टिप्पणी पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर द्वारा खलीज टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में इसी तर्ज पर बोलने के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि गांगुली के पास चयन समिति की ओर से बोलने का कोई काम नहीं था. चयन या कप्तानी के बारे में कोई मुद्दे पर चयन समिति के अध्यक्ष को बोलना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel