Video: सचिन-Sachin के बाद रोहित-Rohit, भारतीय दर्शकों ने याद दिलाए पुराने दिन

Rohit Sharma during 3rd test against NZ in Mumbai. Image Credit: PTI
Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर से तीसरा टेस्ट शुरू हो गया. मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय टीम के कप्तान रोहित की बैटिंग के दौरान उनके अभिवादन के लिए दर्शकों ने जोश से लबरेज नारेबाजी की. इसको देखकर आपको भी सचिन के जमाने के दर्शक याद आ जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के दीवाने अपनी टीम के लिए हर समय हौसलाअफजाई करते नजर आते हैं. टीम के साथ-साथ अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए भी वे चीयर करने में भी पीछे नहीं हटते. एक समय था जब सचिन क्रीज पर उतरते थे, तो पूरा स्टेडियम सचिन-सचिन के शोर से गूंज उठता था. सचिन ने भी मुंबई के अपने विदाई मैच में इस बात का जिक्र किया था. वे इसे कहते हुए भावुक भी हो गए थे.
लेकिन अबकी बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में दर्शकों ने फिर इस दृश्य को पैदा कर दिया. दरअसल कल जब रोहित बैटिंग करने आए तो दर्शकों ने रोहित-रोहित का उद्गोष कर दोबारा वे यादें ताजा कर दीं. कप्तान रोहित के प्रशंसकों ने रोहित-रोहित का नारा लगाने के बाद बिल्कुल उसी अंदाज में ताली भी बजाई जैसी सचिन के लिए बजाई जाती थी. इस मैच के दौरान मैदान पर गर्मी काफी ज्यादा थी, बावजूद इसके दर्शकों ने अपने जोश में कोई कमी नहीं होने दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कीवी खिलाड़ी भी बार बार पानी पीते नजर आए.
कप्तान रोहित एक बार फिर क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मैट हेनरी की गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 235 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लेकर कीवी पारी को जमने का मौका नहीं दिया. भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपना पुराना प्रदर्शन जारी रखते हुए 86 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. विराट कोहली भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अंतिम क्षणों में रन आउट हो गए. मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Cricket: ईश्वर के साथ बल्ले की भी पूजा करता है ये खिलाड़ी, अन्य क्रिकेटर्स का दीवाली सेलीब्रेशन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




