29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs AFG: टीम इंडिया को लेकर नहीं थम रहा फैंस का गुस्सा, बताया नामीबिया के बराबर की टीम

सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है. भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से पहले ट्विटर पर #INDvsAFG ट्रेंड करने लगा. फैन्स टीम इंडिया को नामीबिया के बराबर की टीम बता रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में ल्रगातार दो हार के बाद भारतीय टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इधर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है.

सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है. भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से पहले ट्विटर पर #INDvsAFG ट्रेंड करने लगा. फैन्स टीम इंडिया को नामीबिया के बराबर की टीम बता रहे हैं.

फैन्स ने इसके लिए पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन का सहारा लिया. रिजवान ने नामीबिया के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेली. बड़ी बात है कि रिजवान ने इतना ही स्कोर भारतीय टीम के खिलाफ भी बनाया था.

फैन्स इसी को लेकर टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं. एक युजर ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का फोटो शेयर किया और लिखा, मोहम्मद रिजवान का स्कोर नामीबिया के खिलाफ नाबाद 79 रन, भारत के खिलाफ भी नाबाद 79 रन. फिर आगे लिखा रिजवान के सामने दोनों टीमें एक समान.

एक अन्य फैन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बयान को कोट किया और लिखा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान का एक छोटा संस्करण.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बनाये जा रहे मीम्स

अफगानिस्तान के साथ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स बनाये जा रहे हैं. एक मीम्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा को नर्तक के रूप में दिखाया गया है और तबला में अफगानिस्तान के स्पिनरों को दिखाया गया है.

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें