T20 World Cup 2026 India Squad: अजीत अगरकर के फैसले से चौंके फैंस, टी20 विश्व कप टीम में बडे बदलाव

अजीत अगरकर के चौंकाने वाले फैसले, फोटो- सोशल मीडिया (X)
T20 World Cup 2026 India Squad: टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का चयन चौंकाने वाला रहा. अजीत अगरकर की अगुआई में शुभमन गिल को बाहर किया गया. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपन करेंगे. अक्षर पटेल उपकप्तान बने हैं. ईशान किशन और रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है.
T20 World Cup 2026 India Squad: बीसीसीआई हेड क्वार्टर में जब टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो इसे सामान्य प्रक्रिया माना जा रहा था. लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने ऐसी घोषणा की जिसने सभी को चौंका दिया. सबसे बडा फैसला शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम से बाहर करना रहा. 2025 में टी20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन साधारण रहे थे लेकिन फिर भी उनके बाहर होने की उम्मीद किसी को नहीं थी. इसके साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson) को ओपनर की भूमिका सौंपना और ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी इस चयन को चर्चा का केंद्र बना गई.
शुभमन गिल टीम से बाहर
शुभमन गिल मौजूदा समय में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं. ऐसे में उनका टी20 विश्व कप टीम से बाहर होना बडा फैसला माना जा रहा है. एशिया कप में वापसी के बाद भी गिल टी20 में प्रभाव नहीं छोड पाए. पूरे टूर्नामेंट में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी20 में वह पैर की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत की और तेज रन बनाए. चयन के समय जब गिल का नाम नहीं पुकारा गया तो हर कोई हैरान रह गया. अगरकर ने साफ कहा कि यह फैसला संयोजन को देखते हुए लिया गया है न कि गिल की काबिलियत पर सवाल उठाने के लिए.
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर भरोसा
शुभमन गिल के बाहर होने के बाद टीम प्रबंधन ने आक्रामक रणनीति अपनाने का संकेत दिया है. अब संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. सैमसन ने सीमित मौकों में यह साबित किया है कि वह तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं. अभिषेक शर्मा भी पिछले कुछ समय से टी20 में निडर बल्लेबाजी के लिए जाने जा रहे हैं. चयन समिति चाहती है कि पूरी पारी में भारत आक्रामक क्रिकेट खेले. इसी सोच के तहत यह जोडी तय की गई है ताकि शुरुआती ओवरों में विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके.
अक्षर पटेल बने उपकप्तान
शुभमन गिल के बाहर होने के बाद उपकप्तान का पद खाली हो गया था. इस जिम्मेदारी के लिए एक बार फिर अक्षर पटेल (Axar Patel) को चुना गया है. अजीत अगरकर ने बताया कि जब गिल पहले टी20 नहीं खेल रहे थे तब भी अक्षर टीम के उपकप्तान थे. अक्षर का अनुभव और उनका हरफनमौला खेल टीम के लिए अहम माना गया. वह बल्लेबाजी गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में संतुलन देते हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अक्षर का साथ टीम को मजबूती देने वाला माना जा रहा है.
ईशान किशन की टीम में वापसी
ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी भी इस चयन का बडा आकर्षण रही. घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए और अपनी टीम को खिताब जिताया. पहले उन्हें अनुशासन के कारण टीम से बाहर किया गया था. लेकिन चयनकर्ताओं ने अब उनके प्रदर्शन को तरजीह दी है. अगरकर ने बताया कि ईशान शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और पहले भी भारत के लिए अच्छा कर चुके हैं. रिषभ पंत और ध्रुव जुरेल की मौजूदगी के कारण उन्हें पहले मौका नहीं मिल पाया था. मौजूदा हालात में चयन समिति ने उन्हें सबसे उपयुक्त विकल्प माना.
रिंकू सिंह की वापसी और जतेश शर्मा बाहर
फिनिशर की भूमिका के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें बाहर कर दिया गया था लेकिन विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है. रिंकू ने जब भी मौका मिला है लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके आने से निचले क्रम में मजबूती आएगी. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जतेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम में जगह नहीं मिली. उनके बाहर होने की कोई ठोस वजह चयन समिति ने नहीं बताई. आईपीएल और हाल की सीरीज में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे. ईशान किशन की वापसी के साथ ही जतेश को बाहर बैठना पडा.
भारत का स्क्वाड:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: शुभमन गिल की टी20 टीम से छुट्टी, जानें और किस खिलाड़ी नहीं मिली स्क्वाड में जगह
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार को कमान, गिल टीम से बाहर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




