ePaper

Video: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… गावस्कर ने निभाया वादा, जेमिमा को दिया यादगार तोहफा

10 Jan, 2026 2:55 pm
विज्ञापन
Sunil Gavaskar Gifts Guitar to Jemimah

सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स को दिया गिटार, Pic- Social Media/X

Sunil Gavaskar Gifts Jemimah Rodrigues: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स को खास तोहफा देकर चौंका दिया. महिला प्रीमियर लीग से पहले उन्होंने बैट के आकार की गिटार भेंट की और जेमिमा के साथ गीत भी गाया. यह मुलाकात खेल और संगीत का खूबसूरत संगम बनी.

विज्ञापन

Sunil Gavaskar Gifts Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के लिए यह पल हमेशा खास रहने वाला है. दिग्गज पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया जिसने खेल और संगीत को एक साथ जोड दिया. महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत से ठीक पहले गावस्कर ने जेमिमा को बल्ले के आकार की खास गिटार भेंट की. इसके बाद दोनों ने साथ बैठकर गाना भी गाया. यह मुलाकात भारतीय क्रिकेट की दो पीढियों के बीच भावनात्मक और यादगार लम्हा बन गई. जेमिमा के चेहरे की खुशी साफ बता रही थी कि यह तोहफा उनके दिल के बेहद करीब है.

बल्ले जैसा गिटार ने जीता दिल

सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स को जिस गिटार का तोहफा दिया वह पूरी तरह क्रिकेट बैट के आकार में थी. यह गिटार जेमिमा की दोहरी पहचान को दर्शाती है. वह एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ साथ बेहतरीन गायिका भी हैं. गिटार को हाथ में लेते ही जेमिमा की खुशी देखने लायक थी. उन्होंने इसकी बनावट और सोच की तारीफ की. यह तोहफा सिर्फ एक वस्तु नहीं बल्कि गावस्कर की तरफ से सम्मान और स्नेह का प्रतीक था.

वर्ल्ड कप से जुडा पुराना वादा

इस खास पल की कहानी महिला विश्व कप से जुडी है. भारत ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. उसी दौरान एक बातचीत में सुनील गावस्कर ने जेमिमा से कहा था कि अगर भारत खिताब जीतेगा तो वह उनके साथ गाना गाएंगे. यह बात मजाक में कही गई थी लेकिन जेमिमा ने इसे दिल से लगा लिया. उन्होंने इस वादे को कई बार हंसी मजाक में याद दिलाया.

मंच पर भी जेमिमा ने रखा भरोसा

दिसंबर 2025 में एक कार्यक्रम के दौरान जेमिमा ने खुलकर इस वादे का जिक्र किया. उन्होंने मंच पर गाना भी गाया और बताया कि वह अब भी सुनील सर के वादे का इंतजार कर रही हैं. उनकी बात पर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं. जेमिमा का भरोसा रंग लाया और गावस्कर ने अपना वादा निभाया.

जब साथ गूंजा यह दोस्ती

मुलाकात का सबसे खास पल तब आया जब दोनों ने साथ बैठकर यह दोस्ती गाना गाया. यह गाना हिंदी सिनेमा का बेहद मशहूर गीत है. जेमिमा और गावस्कर की जुगलबंदी ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. इस पल की तस्वीरें और वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए गए. जेमिमा ने खुद लिखा कि यह शाम उनके लिए बहुत खास रही.

मैदान और कप्तानी की नई जिम्मेदारी

विश्व कप में जेमिमा ने सेमीफाइनल में शानदार 127 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इसके बाद अब वह महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रही हैं. टीम ने उन पर भरोसा जताया है. शनिवार को उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. संगीत और खेल का यह खूबसूरत मेल जेमिमा के करियर के यादगार अध्याय में जुड गया है.

ये भी पढ़ें-

न्यूजीलैंड की इस गेंदबाज ने WPL 2026 में रचा इतिहारस, MI की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड किया अपने नाम

WPL 2026: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए Live Streaming की डिटेल

वाह क्या कार्बन कॉपी है! कोहली ने नन्हे फैन को देख दिया ऐसा रिएक्शन, Video हुआ वायरल

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें