30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट बॉल का तोड़ निकालने के लिए लड़कों से लोहा ले रहीं शेफाली वर्मा, दिलेरी से कर रही प्रैक्टिस

Shafali Verma : शेफाली वर्मा बल्लेबाजी में सुधार लाने के लिए पुरुष क्रिकेटरों के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं.

आसमानों से कहा अगर हमारी उड़ान देखनी हो, तो अपना कद और ऊँचा करले – ये पंक्तियां टीम इंडिया की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर सटीक बैठती है. शेफाली ने 15 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और पिछले दो वर्षों में महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बनकर उभरी हैं. वहीं अपने बल्लेबाजी में लगातार सुधार लाने के लिए शेफाली वर्मा ने अलग ही रुख अख्तियार कर लिया है. शेफाली वर्मा (Shafali Verma) बल्लेबाजी में सुधार लाने के लिए पुरुष क्रिकेटरों के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं.

शेफाली वर्मा ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब चर्चा बटोरी है. इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर बिग बैश लीग तक इस युवा बल्लेबाज ने अपने बल्ले की धूम मचाई है. इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ये युवा बल्लेबाज शॉर्ट गेंदों से परेशान रही थी. शॉर्ट गेंदों को अच्छी तरह से खेलने के लिए शेफाली पुरुष अंडर-25 के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रही हैं. शेफाली इन गेंदबाजों की रोज 200 से 250 गेंदें खेल रही हैं. वह इस समय गुरुग्राम के एक अकादमी में अभ्यास कर रही हैं.

Also Read: अश्विन ने चुना भारत का बेस्ट विकेटकीपर, स्पिन के खिलाफ धोनी को लेकर कही बड़ी बात

शेफाली ने न्यूज एंजेसी पीटीआई से कहा, ‘यह अच्छा अहसास है कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल पूरे कर लिये हैं लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है. मैं अपने खेल के उन एरिया को जानती हूं जिनमें मुझे बेहतर होने की जरूरत है और इनमें से एक क्षेत्र शार्ट पिच गेंदों को खेलना है’ शेफाली अबतक दो टेस्ट, छह वनडे और 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकीं हैं. शेफाली के क्रिकेटर कैरियर पर गौर करें तो उन्होंने अब तक 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 148.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 617 रन बनाये हैं. शेफाली ने अपनी पहचान आक्रामक बल्लेबाज के रूप बनाया है. बता दें शेफाली वर्मा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज भी रह चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें