Rickey Ponting, Virat Kohli: अब भारत के बल्लेबाजों में वह बात नहीं, लेकिन कोहली... क्या कह रहे हैं पोंटिंग

Rickey Ponting speakes about Virat.
Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज अब स्पिन को नहीं ढंग से नहीं खेल पा रहे. शायद अब पिचें बदल गई हैं. कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि वह महान क्रिकेटर हैं, लेकिन 5 साल में केवल दो शतक लगा पाए हैं. यह चिंताजनक बात है.
BGT2024-25: आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली का आकलन मौजूदा फॉर्म के आधार पर नहीं होना चाहिये. पोंटिंग ने आईसीसी (ICC) से कहा कि मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं कि इसमें कोई शक नहीं कि वह महान क्रिकेटर हैं. आप महान खिलाड़ियों पर ऊंगली नहीं उठा सकते. उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है और आस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है. अगर विराट पहले ही मैच से रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी. वह इस श्रृंखला में सब कुछ बदल सकता है
विराट का फॉर्म है चिंता का विषय: पोंटिंग
विराट ने इस साल की शुरूआत से छह टेस्ट में 22.72 की औसत से रन बनाये हैं, जो 2011 में उनके डेब्यू के बाद से उनका न्यूनतम औसत है. कोहली ने 22 नवंबर 2019 के बाद से मात्र तीन शतक लगाए हैं. 2019 के बाद 34 टेस्ट खेले हैं और मात्र 1838 रन ही बना पाए हैं. यह उनके कैरियर के आंकड़ों पर बुरा दाग जैसा है. वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी दस साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं. विराट के आंकड़ों पर पोंटिंग ने कहा कि यह सही नहीं लगता, लेकिन अगर पांच साल में सिर्फ दो शतक आएं तो यह चिंता की बात है. दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाये हों. हालांकि मौजूदा फॉर्म पर कोहली की समीक्षा नहीं की जा सकती क्योंकि आस्ट्रेलिया दौरा सब बदल सकता है.

भारतीय बल्लेबाजों में अब वह बात नहीं: पोंटिंग
भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हराया. न्यूजीलैंड से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा कि स्पिनरों को खेलने में भारतीय बल्लेबाज कमजोर साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब भारत के नए बल्लेबाज स्पिन को उस तरह से नहीं खेल पा रहे जैसे भारतीय बल्लेबाज खेला करते थे. शायद अब भारत की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार अधिक हैं. रैंक टर्नर पिच को लेकर बीसीसीआई ने भी कप्तान, कोच और चयन समिति के साथ समीक्षा बैठक की है. यह मैराथन बैठक 6 घंटे तक चली.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम आज रविवार और कल सोमवार को दो बैच में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को डेढ़ महीने के इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.
भाषा के इनपुट के साथ.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




