15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड फतह करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कसी कमर, जडेजा और पंत ने वीडियो शेयर कर बताया कैसे कर रहे हैं तैयारी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो और तसवीर शेयर की है

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी शुरू कर दी. 18 जून को से को खेले जाने वाले टेस्ट चैंपियनशिप और उसके बाद इंग्लैंड के साथ होने वाले सीरीज के लिए टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों ने कमर कस लिया है. कोरोना के वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बीच में ही स्थगित हो जाने के बाद टीम के खिलाड़ी अपने अपने घरों को लौट चुके हैं और घर पर ही फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं. इंग्लैंड जाने से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और रिषभ पंत भी इंग्लैंड फतह की तैयारी में जुटे हुए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो और तसवीर शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के साथ ही लिखा है कि इसे इंग्लैंड फतह की तैयारी यहां से शुरू. बता दें कि जडेजा ने अपने जिम की तसवीर शेयर की है. घर में भी रह कर जडेजा अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. जडेजा ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आअपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है. केवल बैट और बॉल से ही नहीं उन्होंने अपने फिल्डिंग से भी सबको दंग कर दिया था.


Also Read: IPL 2021 के बाकी मैच ना खेलने पर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की चांदी, मिलेंगे 100 करोड़ से ज्यादा

वहीं टीम इंडिया के विस्फोट विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी अपने फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं. पंत घास काटने की मशीन के साथ अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इस तरह से वह अपने लॉन की घास भी काट रहे हैं और खुद को एक्टिव और फिट भी रख रहे हैं. पंत ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है. पंत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये दिन मांगे मोअर’, बता दें कि घास काटने की मशीन को अंग्रेजी में मोअर (Mower) कहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel