स्मृति मंधाना की शादी पर पलाश मुच्छल की बहन ने दिया अपडेट, इंस्टा स्टोरी में की यह अपील

Smriti Mandhana and Palash Muchhal after their engagement
Smriti Mandhana wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की संगीतकार पलाश मुच्छल से 23 नवंबर को शादी होनी थी. हालांकि यह शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई, क्योंकि मंधाना के पिता में दिल का दौरा जैसा लक्षण दिखा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके बाद मंधाना ने शादी स्थगित कर दी.
Smriti Mandhana wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी रविवार को उनके पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के बाद स्थगित होने के एक दिन बाद, दूल्हे की बहन पलक ने एक बयान जारी किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि स्मृति के पिता के स्वास्थ्य के कारण, स्मृति और पलाश की शादी स्थगित कर दी गई है. हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस संवेदनशील समय में परिवारों की निजता का सम्मान करें. इस बीच मंधाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सगाई से संबंधित पोस्ट हटा दिए थे, जिससे यह अफवाहें फैलने लगीं कि शायद अब मंधाना और पलाश के बीच कुछ गलत हुआ है. Palash Muchhal sister give update on Smriti Mandhana wedding
स्मृति ने खुद की शादी को किया स्थगित
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार स्मृति मंधाना को रविवार को अपने पिता में दिल का दौरा जैसे लक्षण दिखने के बाद अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी. लक्षण दिखने के तुरंत बाद विवाह स्थल पर एक एम्बुलेंस भेजी गई और स्मृति के पिता को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. परिवार में चिकित्सा आपातकाल के कारण शादी समारोह स्थगित कर दिया गया, क्योंकि स्मृति ने अपने पिता की अनुपस्थिति में शादी करने से इनकार कर दिया. कुछ खबरों में यह भी दावा किया गया कि स्मृति के मंगेतर पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

स्मृति मंधाना के पिता का हेल्थ अपडेट
स्मृति मंधाना के पारिवारिक चिकित्सक डॉ नमन शाह ने बताया कि एक मेडिकल टीम उनके पिता की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है. अगर श्री मंधाना की हालत में अपेक्षित सुधार होता है, तो उन्हें आज ही छुट्टी मिल सकती है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे श्रीनिवास मंधाना को सीने में बाईं ओर दर्द हुआ, जिसे चिकित्सकीय भाषा में ‘एनजाइना’ कहते हैं. जैसे ही लक्षण सामने आए, उनके बेटे ने डॉक्टर को फोन किया और उन्होंने एम्बुलेंस भेजी और श्री मंधाना को अस्पताल ले जाया गया. ईसीजी और अन्य रिपोर्टों से पता चला कि हृदय संबंधी एंजाइम बढ़े हुए हैं, इसलिए उन्हें निगरानी में रखने की जरूरत है.
मंधाना की शादी पिता के ठीक होने के बाद ही होगी
डॉक्टर ने आगे बताया कि रक्तचाप भी बढ़ा हुआ है और इसे कम करने के प्रयास जारी हैं. पूरी टीम निगरानी कर रही है. अगर स्थिति बिगड़ती है, तो हमें एंजियोग्राफी करनी होगी. स्मृति और उनका परिवार हमारे संपर्क में हैं. रविवार को होने वाले बहुप्रतीक्षित विवाह समारोह से पहले, महाराष्ट्र में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी के गृहनगर सांगली में एक सप्ताह तक चलने वाला जश्न पहले से ही चल रहा था. जहां तक बाकी रस्मों और शादी समारोह की योजना का सवाल है, पूरा कार्यक्रम अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. शादी की संशोधित तारीख और बाकी समारोहों का कार्यक्रम श्री मंधाना के ठीक होने के बाद ही तय होगा.
ये भी पढ़ें…
गंभीर पर भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी में म्यूजिकल चेयर खेलने पर हुए नाराज
‘अलग ही दर्द…’, 201 पर ढेर हुई टीम इंडिया तो करुण नायर ने किया रहस्यमयी पोस्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




