अमेरिका के इस शहर में होंगे 2028 ओलंपिक के क्रिकेट मुकाबले, ICC ने की घोषणा

Rohit Sharma to Lead Team India on England Tour. Image: ICC/X
Olympics 2028 Cricket: दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. क्रिकेट मुकाबले पोमोना के फेयरग्राउंड में होंगे, जहां पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी. 128 साल बाद क्रिकेट ओलंपिक में लौटेगा, जिसकी पुष्टि ICC ने की है. ICC अध्यक्ष जय शाह ने वेन्यू की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया.
Olympics 2028 Cricket: दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की. क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी. इसका आयोजन पोमोना के फेयरग्राउंड में होगा. यह खेल 128 साल बाद ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने लॉस एंजेलिस 2028 (LA28) ओलंपिक खेलों के लिए दक्षिणी कैलिफोर्निया के पोमोना स्थित फेयरग्राउंड्स को क्रिकेट का वेन्यू बनाए जाने की घोषणा का स्वागत किया है. लॉस एंजिल्स में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुषों और महिलाओं की छह-छह टीमें भाग लेंगी, जो 128 वर्षों के बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी को दर्शाता है.
ICC अध्यक्ष श्री जय शाह ने वेन्यू की पुष्टि का स्वागत किया है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के साथ साझेदारी में काम करने की उत्सुकता जताई है, ताकि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की सफलता सुनिश्चित की जा सके. ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “हम लॉस एंजेलिस 2028 में क्रिकेट के वेन्यू की घोषणा का स्वागत करते हैं, क्योंकि यह हमारे खेल की ओलंपिक में वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
हालांकि क्रिकेट पहले से ही एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन ओलंपिक में इसका समावेश, तेज़ रफ्तार और रोमांचक T20 फॉर्मेट में, नई दर्शक श्रेणियों को आकर्षित करेगा और पारंपरिक सीमाओं से परे विस्तार का शानदार अवसर प्रदान करेगा. जय शाह ने आगे कहा, “ICC की ओर से, मैं LA28 और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का उनके समर्थन के लिए आभार प्रकट करता हूं, और ICC के सदस्यों के साथ मिलकर LA28 की तैयारी तथा क्रिकेट को वहां शानदार सफलता दिलाने के लिए उत्सुक हूं.”
क्रिकेट ने इससे पहले केवल 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लिया था. अक्टूबर 2023 में मुंबई में हुई IOC बैठक के बाद क्रिकेट को लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल किया गया. क्रिकेट के अलावा LA28 में पांच अन्य नए खेल भी शामिल किए गए हैं – बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस (सिक्सेस), और स्क्वैश. ICC द्वारा मान्यता प्राप्त T20 फॉर्मेट को खेल के विकास के लिए एक प्रमुख माध्यम माना गया है और हाल के वर्षों में यह कई मल्टी-स्पोर्ट प्रतियोगिताओं का हिस्सा भी रहा है. 2010, 2014 और 2023 के एशियाई खेलों में पुरुषों और महिलाओं की T20 प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जबकि बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला T20 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.
‘ससुराल में मौज-मस्ती करने आया हूं’ ग्लेन मैक्सवेल फिर हुए फ्लॉप तो फैंस ने उड़ाया मजाक
Watch Video: लंगड़ाते हुए एमएस धोनी ने फैंस को टेंशन में डाला, लोग पूछ रहे – ‘ये भी बाहर हुए तो…’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




