10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शमी की बेटी आयरा का क्यूट डांस वीडियो वायरल, फैन्स हसीन जहां को लेकर कर रहे कमेंट्स

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की बेटी आयरा (daughter Ayra) का एक डांस वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. जिसे खुद शमी ने अपने इंस्टाग्राम (instagram) पेज पर पोस्ट किया है. वायरल वीडियो में आयरा एक पार्क में डांस करती नजर आ रही है.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की बेटी आयरा (daughter Ayra) का एक डांस वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. जिसे खुद शमी ने अपने इंस्टाग्राम (instagram) पेज पर पोस्ट किया है. वायरल वीडियो में आयरा एक पार्क में डांस करती नजर आ रही है.

आयरा बॉलीवुड सॉन्ग ‘एक बार चेहरा हटा दे शराबी, एक बार चेहरा दिखा दे शराबी’ पर डांस कर रही है. आयरा के डांस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है. अब तक 50 हजार से अधिक लोगों ने उस वीडियो को लाइक किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Mohammad Shami , محمد الشامي (@mdshami.11)

आयरा के डांस वीडियो पर हसीन जहां को लेकर कमेंट्स

आयरा के डांस वीडियो को पसंद करने के साथ-साथ कुछ फैन्स मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां (hasin jahan) को लेकर भी कमेंट्स किये. एक फैन्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए शमी को नसिहत दे दी कि बेटी हसीन जहां पर गयी है, उसे अपने जैसा बनायें. इसपर ट्रोलर आपस में ही उलझ गये और इसतह की सोच रखने वाले पर बसर पड़े. हालांकि कई फैन्स ने क्यूट आयरा के डांस को काफी सपंद किया और उसकी तारीफ भी किया. कुछ फैन्स ने लिखा, क्यूट बेबो.

Also Read: महेंद्र सिंह धौनी ने छत्तीसगढ़ में टीचर की नौकरी के लिए किया आवेदन ? इंटरव्यू के लिए हुए शॉर्टलिस्ट

दरअसल मोहम्मद शमी के साथ शादी करने से पहले हसीन जहां आईपीएल में चीयर गर्ल्स का काम करती थीं. मैच के दौरान ही हसीन और शमी एक-दुसरे के करीब आये. बाद में दोनों ने शादी कर ली.

हालांकि कुछ दिनों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. दरअसल हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. हसीन ने शमी पर दूसरी लड़की के साथ अफेयर का भी आरोप लगाया है. दोनों का मामला कोर्ट पर है. हसीन ने शमी के बड़े भाई पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगा चुकी हैं. हसीन के आरोप के बाद कुछ दिनों तक शमी को टीम इंडिया से निलंबित भी कर दिया गया था, लेकिन बाद में जांच के बाद शमी को फिर से टीम में बहाल कर लिया गया.

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हिस्सा लिया. जिसमें शमी ने 4 विकेट चटकाये थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शमी हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel