Melie Kerr: न्यूजीलैंड महिला टीम ‘White Ferns’ को गाते हुए सुना क्या आपने?

NZ women won t20 cricket world cup
New Zealand Women’s Cricket Team: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है. कीवी महिला क्रिकेट टीम ने बीते 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2024 का टी20 विश्वकप जीता. कप्तान सोफी डिवाइन की व्हाइट फर्न्स ने विश्वकप में जीत का सेलीब्रेशन भी खास अंदाज में गाना गाकर किया.
NZ Cricket: 2010 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इतिहास रच दिया. पहली बार न्यूजीलैंड महिला ने विश्वकप उठाया. कप्तान सोफी डिवाइन की अगुआई वाली कीवी टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 159 रन का लक्ष्य रखा था. दक्षिण अफ्रीका की टीम 126 रन ही बना सकी और कीवी व्हाइट फर्न्स ने मैच को 33 रनों से जीत लिया. न्यूजीलैंड की मेली केर इस टूर्नामेंट की स्टार रहीं. पहली बार विश्वकप जीतने वाली अपनी जीत का जश्न एक खास अंदाज में मनाया.

न्यूजीलैंड की पूरी टीम गिटार की धुन पर गाती नजर आई. इस मौके पर सभी कीवी खिलाड़ी गाने को गुनगुनाते हुए काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. गिटार को मेली केर ने ही थाम रखा था. गाने की धुन न्यूजीलैंड की पारंपरिक माउरी गीत को गाते हुए सभी खुश नजर आए. उन्होंने गाने को गाकर न्यूजीलैंड की संस्कृति के प्रति उनके सम्मान और गर्व को भी प्रदर्शित किया. मेली केर ने सिंगिंग बैंड को लीड किया. आईआईसी ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. आप भी देखें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




