ePaper

जैकलीन फर्नांडीज की डांस और हनी सिंह के गाने पर थिरकेंगे WPL 2026 के फैंस, उद्घाटन के दिन जमेगा रंग

7 Jan, 2026 10:33 pm
विज्ञापन
Jacqueline Fernandez और Honey Singh WPL 2026 के उद्घाटन में जमाएंगे रंग

Jacqueline Fernandez और Honey Singh WPL 2026 के उद्घाटन में जमाएंगे रंग

WPL 2026: 9 जनवरी से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग 2026 के उद्घाटन के दिन क्रिकेट फैंस को जैकलीन फर्नांडीज और यो-यो हनी सिंह की प्रस्तुति देखने का मौका मिलेगा. डब्ल्यूपीएल ने इसकी पुष्टि की है.

विज्ञापन

WPL 2026: फेमस गायक यो-यो हनी सिंह (Honey Singh) और मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) महिला प्रीमियर लीग 2026 के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगे, जो 9 जनवरी से शुरू होगा. इस खबर की पुष्टि महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की. WPL ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘जब संगीत की धुन बजती है, तो इतिहास रचा जाता है. यो यो हनी सिंह WPL 2026 के प्री-मैच एंटरटेनमेंट में मुख्य भूमिका निभाएंगे – एक रोमांचक सीजन की शुरुआत करते हुए.’ डब्ल्यूपीएल ने यह भी पुष्टि की कि जैकलीन मैच से पहले प्रस्तुति देंगी. पोस्ट में कहा गया, ‘यह मंच सिर्फ खेल का जश्न नहीं मनाता, बल्कि महिलाओं का जश्न मनाता है. डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन दिवस पर जैकलीन फर्नांडीज की मैच से पहले की प्रस्तुति से रौनक बढ़ेगी, जो खेल जगत में महिलाओं के आत्मविश्वास, साहस और अदम्य उत्थान का सम्मान करती है.’

MI और RCB के मैच से होगी लीग की शुरुआत

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 9 जनवरी को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगी. डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना 2024 की चैंपियन रॉयल चैंपियंस बेंगलुरु से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. यह टूर्नामेंट दो स्थानों पर खेला जाएगा, जिसमें नवी मुंबई और वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में पहली बार, डब्ल्यूपीएल का फाइनल सप्ताह के किसी अन्य दिन खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला गुरुवार, 5 फरवरी को निर्धारित किया गया है. यह कदम पुरुषों के टी20 विश्व कप के साथ टकराव से बचने के उद्देश्य से उठाया गया है, जो उसी सप्ताह भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहा है. Jacqueline Fernandez and Honey Singh perform in WPL 2026 opening ceremony

7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप की बहार

टी20 विश्व कप की शुरुआत शनिवार, 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच से होगी. शनिवार को घोषित कार्यक्रम के अनुसार, नवी मुंबई में 11 मैच आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 10 और 17 जनवरी को दोपहर में होने वाले दो मैचों के मैच भी शामिल हैं. इसके बाद लीग वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में स्थानांतरित हो जाएगी, जहां शेष 11 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 2 फरवरी को होने वाला एलिमिनेटर और 5 फरवरी को होने वाला फाइनल शामिल है. डब्ल्यूपीएल पहली बार जनवरी-फरवरी के दौरान खेली जाएगी.

पहली बार जनवरी-फरवरी में हो रहा है WPL

यह पहली बार होगा जब डब्ल्यूपीएल का आयोजन जनवरी-फरवरी के दौरान किया जा रहा है, क्योंकि इससे पहले के तीन संस्करण फरवरी-मार्च में आयोजित किए गए थे, जो आईपीएल से ठीक पहले होते थे और अक्सर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से टकराते थे. फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें पांचों टीमें – मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स – डबल राउंड-रॉबिन लीग में एक-दूसरे से दो बार भिड़ेंगी. तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें शेष स्थान के लिए एलिमिनेटर मुकाबले में हिस्सा लेंगी.

मुंबई इंडियंस ने तीन सीजन में दो खिताब जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 2024 में ट्रॉफी अपने नाम की. दिल्ली कैपिटल्स अब तक तीनों संस्करणों में उपविजेता रही है, जबकि गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स अभी तक फाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं. डब्ल्यूपीएल के समापन के दस दिन बाद, भारतीय महिला टीम 15 फरवरी से 9 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रारूपों के दौरे पर जाएगी, जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें…

कैसे WPL ने महिला क्रिकेट को बदल कर रख दिया, MI की कप्तान हरमनप्रीत ने खुलकर बताया

Viral Video: वडोदरा में फैंस के बीच बुरी तरह फंसे Virat Kohli, एक कदम बढ़ाना हुआ मुश्किल

चेहरे पर तमाचे जैसा…, Yuvraj Singh के 6 छक्कों को याद कर आज भी सिहर जाते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें