ePaper

Ishan Kishan को SMAT में खिताबी जीत का मिला इनाम, धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर मिली T20 WC टीम में जगह

20 Dec, 2025 4:12 pm
विज्ञापन
Ishan Kishan को T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.

Ishan Kishan को T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.

Ishan Kishan: झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में शामिल किया गया है. जितेश शर्मा को बाहर कर किशन को टीम में जगह दी गई है. किशन ने पिछले दिनों अपनी कप्तानी में झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाई और उनको इसी का इनाम मिला है. सबसे बड़ी बात है कि वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है.

विज्ञापन

Ishan Kishan: किसी ने भी नहीं सोचा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी सीधे टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगी, लेकिन ऐसा हुआ. किशन ने झारखंड को अपनी कप्तानी में पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाई और सेलेक्टर्स के दिल में बस गए. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने जितेश शर्मा को बाहर कर झारखंड के इस खिलाड़ी को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लिया. उम्मीदों के विपरीत, बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की टीम में बड़ा फेरबदल किया है. वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है.

रिंकू सिंह की चमकी किस्मत

ईशान किशन के साथ पावर हिटर रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी हुई है. हाल के दिनों में ईशान किशन को भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह नहीं मिली थी. दरअसल, विकेटकीपरों की सूची में संजू सैमसन, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के मुकाबले ईशान किशन को कम महत्व दिया जा रहा था, लेकिन अब उन्हें घरेलू टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में सीधे शामिल कर लिया गया है. हालांकि अजीत अगरकर और सूर्यकुमार यादव दोनों ने गिल को टीम से बाहर करने और किशन को शामिल करने के लिए ‘संयोजन’ शब्द का उल्लेख और प्रयोग किया है, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में उनके प्रदर्शन ने भी इसमें अपनी भूमिका निभाई.

किशन ने SMAT में लगाए सबसे अधिक छक्के

किशन ने न सिर्फ झारखंड को नाबाद रहते हुए पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाई, बल्कि 517 रनों के साथ सर्वोच्च रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे, जिसमें 33 छक्के (जो कि सबसे अधिक हैं) शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 197.32 रहा. शुभमन गिल के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में असफल रहने के साथ-साथ किशन को अप्रत्याशित रूप से टीम में जगह मिली है. किशन ने टीम में चयन पर कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत खुशी हुई.’ SMAT पर किशन ने कहा कि पूरी टीम ने अच्छा खेला. लगातार दो टी20 विश्व कप में जितेश शर्मा को नजरअंदाज किया गया है. हालांकि आईपीएल 2024 में उनका फॉर्म थोड़ा खराब रहा, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की. कम मौके मिलने के बावजूद, उन्होंने लगभग 160 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और वह देश के चुनिंदा फिनिशरों में से एक हैं.

ओपनर के रूप में संजू सैमसन पर भरोसा

गिल को टीम से बाहर किए जाने के बाद संजू सैमसन ओपनिंग की भूमिका में वापस आ गए हैं, ऐसे में भारत ने जितेश की जगह रिंकू सिंह को शामिल किया है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भी विकल्प प्रदान करते हैं. रिंकू सिंह 2022-2024 के टी20 इंटरनेशनल मैचों में नियमित रूप से खेलते रहे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, भारत की बहुमुखी प्रतिभा वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की वजह से हाल के समय में उन्हें कम ही खेलने का मौका मिला. अब रिंकू सिंह के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जिन्हें 2024 के टी20 विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि भारत ने शिवम दुबे को उनकी जगह चुना था.

ईशान किशन के SMAT आंकड़े

  • रन : 517
  • इनिंग्स : 10
  • औसत : 57.44
  • स्ट्राइक रेट : 197.33

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह.

Prabhat Khabar का नाम इस्तेमाल कर फैलाया गया Fake Statement? Mohan Bhagwat के नाम से वायरल पोस्ट

ये भी पढ़ें-

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार को कमान, गिल टीम से बाहर

इस दिन होगा T20 World Cup 2026 India squad का ऐलान, सैमसन की वापसी और रिंकू सिंह बाहर!

Video: कौन जीतेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप? दिग्गजों के जवाब सुन हैरान रह जाएंगे आप

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें