ePaper

IPL Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला अपना बटुआ, ईशान, शमी समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल

26 Nov, 2024 2:47 pm
विज्ञापन
Sunrisers Hyderabad Full Team for IPL 2025.

Sunrisers Hyderabad Full Team for IPL 2025.

IPL Auction: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस बार के आईपीएल में 15 खिलाड़ियों की बोली लगाई. हैदराबाद ने कुल 119.8 करोड़ रुपये खर्च किए.

विज्ञापन

IPL Auction: निजामों के शहर हैदराबाद ने इस बार की नीलामी में कोई कसर नहीं रखी. पहले अपने पसंदीदा 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया उसके बाद 15 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा. सनराइजर्स ने रिटेंशन में 75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नितेश रेड्डी (6 करोड़), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़). नीलामी के लिए उसके पास 45 करोड़ रुपये बचे थे.

ईशान किशन सनराइजर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. किशन को 11.25 करोड़ की रकम मिली. हैदराबाद ने चोट से वापस आए मोहम्मद शमी को भी अपनी टीम में जोड़. शमी को 10 करोड़ की अच्छी खासी बोली लगाकर हैदराबाद ने खरीदा. इस बार की नीलामी उसने 4 विदेशी खिलाड़ी खरीदे. सनराइजर्स की 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में  7 अनकैप्ड और 8 कैप्ड खिलाड़ी हैं. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने कुल 119.80 करोड़ रुपये खर्च किए. देखें खिलाड़ियों की पूरी सूची.

क्रम संख्याखिलाड़ीबेस प्राइसनीलामी में प्राप्त रकमकैप्ड/अनकैप्ड
1ईशान किशन₹2,00,00,000₹11,25,00,000कैप्ड
2मोहम्मद शमी₹2,00,00,000₹10,00,00,000कैप्ड
3हर्षल पटेल₹2,00,00,000₹8,00,00,000कैप्ड
4अभिनव मनोहर₹30,00,000₹3,20,00,000अनकैप्ड
5राहुल चहर₹1,00,00,000₹3,20,00,000कैप्ड
6एडम जम्पा ₹2,00,00,000₹2,40,00,000कैप्ड
7सिमरजीत सिंह₹30,00,000₹1,50,00,000अनकैप्ड
8एशान मलिगा ₹30,00,000₹1,20,00,000अनकैप्ड
9ब्रेडन कार्स ₹1,00,00,000₹1,00,00,000कैप्ड
10जयदेव उनादकट₹1,00,00,000₹1,00,00,000कैप्ड
11कमिंदु मेंडिस ₹75,00,000₹75,00,000कैप्ड
12जीशान अंसारी₹30,00,000₹40,00,000अनकैप्ड
13सचिन बेबी₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
14अनिकेत वर्मा₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
15अथर्व तायदे₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की फुल स्क्वाड

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कारसे, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

यह भी पढ़ें: राजस्थान ने खोला शाही खजाना, 13 साल के वैभव सहित रायल्स के बेड़े में कितने हुए सवार, देखें पूरी स्क्वाड

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें